UP Police SI Sub Inspector Vacancy, 4543 Posts, Last Date

उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने UP Police SI (Sub-Inspector) के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन शुरू होने कि तिथि 12 अगस्त 2025 है तथा आवेदन करने कि अंतिम दिनांक 11 सितम्बर 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विभाग कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

UP Police SI Recruitment 2025-26
UP Police SI Recruitment 2025-26

UP Police SI (Sub Inspector) Bharti 2025-26

हाल ही में उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है। ये पद इस प्रकार है –

  1. निरीक्षक नागरिक पुलिस
  2. प्लाटून कमाण्डर (PAC) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस
  3. प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल
  4. महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक

Category Wise UP Police SI Vacancy List

क्र.केटेगरीनिरीक्षक नागरिक पुलिसप्लाटून कमाण्डर (PAC)प्लाटून कमाण्डर (विशेष सुरक्षा बल)महिला बटालियन (महिला उप निरीक्षक)योग
1अनारक्षित17055625471833
2EWS422130610451
3OBC11433616271222
4अनुसूचित जाती (SC)890281221951
5अनुसूचित जनजाती (ST)82920201177
6TOTAL4242225611064634

Eligibility Criteria for UP Police SI Vacancy

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेज्युएशन अर्थात बैचलर डिग्री) होना चाहिए।
  • वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में अपनी बैचलर डिग्री को पूरा नहीं कर पाए है अर्थात जिनकी बैचलर डिग्री कि पढ़ाई जारी है तो वे इस भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे क्योकि इस भर्ती हेतु आपकी डिग्री पूरी होना अनिवार्य है।
  • दो या दो से अधिक आवेदकों के अंक बराबर होने कि स्थिति में DOEACC/NIELIT/ सोसायटी से कंप्यूटर में “ओ” लेवल का प्रमाण पत्र अथवा न्यूनतम 2 वर्ष तक प्रादेशिक सेना में सेवाकार्य का प्रमाण अथवा राष्ट्रीय कैडेट कौर का “B” प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Age Limits for UP Police SI Vacancy

क्र.पोस्ट ग्रुपएज लिमिट
1निरीक्षक नागरिक पुलिसन्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष
2प्लाटून कमाण्डर (PAC)न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष
3प्लाटून कमाण्डर (विशेष सुरक्षा बल)न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष
4महिला बटालियन (महिला उप निरीक्षक)न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष

Click Here to Read Complete Information About IBPS RRB PO/Clerk Vacancy Details

Age Relaxation for UP Police SI Vacancy 2025

क्र.पोस्ट ग्रुपउम्र सीमा में छुट
1ST/SC/OBC/Others8 वर्ष
2General3 वर्ष

Selection Procedure for UP Police SI Vacancy 2025

1. लिखित परीक्षा

उत्तरप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाईट पर परीक्षा के कुछ दिवस पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा कुल 4 सेक्शन में विभाजित रहेगी जिसमे प्रत्येक विषय को 100 अंक निर्धारित किए गए है। कुल मिलाकर यह परीक्षा 400 अंको कि होगी। प्रत्येक विषय से 40-40 अंको के प्रश्न सम्मिलित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में एक तालिका निचे दी गई है।

क्र.सेक्शनविषय का नामप्रश्नों कि संख्याअधिकतम अंक
11सामान्य हिन्दी40100 अंक
22सामान्य ज्ञान/संविधान/मूलविधि40100 अंक
33संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा40100 अंक
44मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा40100 अंक
5TOTAL160400 अंक

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा कि तिथि व समय कि जानकारी बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाईट पर यथासमय जारी कर दी जाएगी। UP Police SI Exam का पाठ्यक्रम (Syllabus) निचे दी गई लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते है।
UP Police SI Exam Syllabus

2. दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षा

लिखित परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जारी कुल रिक्तियों के अनुसार मेरिट क्रम में रखकर अधिक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित कि जाएगी।

  • दस्तावेज सत्यापन : परिक्षण दल के समक्ष यदि आवेदक अपने मूल दस्तावेज/आयु/पात्रता आदि को सिद्ध नहीं कर पाता है या उसके अभिलेख में कोई त्रुटी पाई जाती है तो वह स्वतः इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
  • शारीरिक मानक परीक्षा: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई तथा सीना मापा जाएगा जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई तथा वजन कि माप कि जाएगी। इस सम्बन्ध में एक तालिका निचे दी गई है।
क्र.मानकपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
1ऊँचाईGeneral/OBC/SC के लिए 168c.m तथा ST के लिए 160c.mGeneral/OBC/SC के लिए 152c.m तथा ST के लिए 147c.m
2सीनाGeneral/OBC/SC के लिए सामान्य 79c.m व फुलाने पर 84c.m तथा ST के लिए सामान्य 77c.m व फुलाने पर 82c.mसीना नहीं मापा जाएगा
3वजनवजन नहीं मापा जाएगासभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 40kg

3. शारीरिक दक्षता परीक्षा

अभिलेखों कि संवीक्षा (दस्तावेज सत्यापन) एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी. कि दोड़ पूरी करना होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2.4 किमी. कि दोड़ पूरी करना होगी। अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई तालिका को पढ़े।

क्र.अभ्यर्थीकि.मी. (दौड़)समय
1पुरुष4.8 कि.मी.28 मिनट
2महिला2.4 कि.मी.16 मिनट

यदि अभ्यर्थी तय समय सीमा में दोड़ पूरी नहीं कर पाता है तो वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा जबकितय समय में दोड़ पूर्ण करने पर लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कुल रिक्त पदों के सापेक्ष बोर्ड द्वारा एक मेरिट सूची तैयार कि जाएगी जिसमे अभ्यर्थी का किया जाएगा।

Application Fee for UP Police SI Vacancy

UP Police SI Recruitment 2025-26 के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार रहेगा।

क्र.श्रेणी/केटेगरीआवेदन शुल्क
1सामान्य/EWS/OBC के अभ्यर्थियों के लिए500/-
2ST/SC के अभ्यर्थियों के लिए400/-

Required Documents to Apply Online UP Police SI Vacancy Form

  • फोटोग्राफ : आवेदन के समय रियल टाईम लाईव फोटो ली जाएगी।
  • हस्ताक्षर : 50mm X 20mm आकर के बॉक्स में 30kb से 50kb साइज में JPEG फोर्मेट में।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • बैचलर डिग्री (स्नातक) प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क (शुल्क सम्बंधित जानकारी इसी लेख में ऊपर दी गई है)

UP Police SI (Sub-Inspector) Recruitment Complete Details

1जॉब का प्रकारसरकारी
2विभागउत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
3पद का नामनिरीक्षक नागरिक पुलिस
प्लाटून कमाण्डर (PAC) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस
प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल
महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक
4पदों कि संख्या4543
5शैक्षणिक अर्हताकिसी भी विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेज्युएशन अर्थात बैचलर डिग्री)
6न्यूनतम उम्र सीमान्यूनतम 21 वर्ष
7अधिकतम उम्र सीमाअधिकतम 28 वर्ष
8अनुभवअनुभव की आवश्यकता नहीं
9आवश्यक दस्तावेजरियल टाईम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाती प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैचलर डिग्री प्रमाण पत्र
10आवेदन शुल्कST/SC के लिए 400 रुपए तथा OBC/General/EWS के लिए 500 रुपए
11आवेदन कि प्रारंभ तिथि 12 अगस्त 2025
12आवेदन कि अंतिम तिथि11 सितम्बर 2025
13उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा,
अभिलेखों कि संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा,
शारीरिक दक्षता परीक्षा
14परीक्षा तिथिअभी जारी नहीं
15परीक्षा का पाठ्यक्रम/सिलेबसNA
16एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिअभी जारी नहीं
17एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकअभी जारी नहीं
18आवेदन कि लिंकआवेदन करे | OTR पंजीकरण करे
19डाउनलोड नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लीक करिए
20ऑफीशियल वेबसाईट लिंकऑफिशियल वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment