TSLPRB Notification 2025: Apply for Drivers & Shramik Now

Telangana State Level Police Recruitment Board (TSLPRB) द्वारा जारी अधिसुचना के अनुसार ड्राईवर तथा श्रमिक के पदों पर भर्ती हेतु 08 अक्टूबर 2025 से आवेदन शुरू हो गये है। TSLPRB Notification 2025 के अनुसार तेलंगाना पुलिस विभाग में Driver के 1000 पदों तथा Shramik के 743 पदों पर भर्ती कि जायेगी। इसके लिए किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि अभ्यर्थियों द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेजो के आधार पर अधिक अंको वाले उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

TSLPRB Notification 2025
TSLPRB Notification 2025

Various Posts for TSLPRB Notification 2025 Recruitment

17 सितम्बर 2025 को जारी हुए TSLPRB Notification 2025 के अनुसार दो तरह के पदों पर भर्ती होनी है। इनमे ड्राईवर तथा श्रमिक का पद शामिल है। TSLPRB Notification 2025 Recruitment के अनुसार इन पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 08 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक Telangana Police Recruitment Board कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर सबमिट कर सकते है।

क्र.वेकेन्सी का नामपदों कि संख्या
1ड्राईवर1000
2श्रमिक743

प्राइमरी शिक्षक चयन परीक्षा 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे!

Eligibility Criteria for TSLPRB Notification 2025 Recruitment

उपरोक्त पदों हेतु उनसे सम्बंधित शैक्षणिक अर्हता व अनुभव निम्नानुसार है –

क्र.पोस्ट का नामशैक्षणिक अर्हताकार्य का अनुभव
1ड्राईवरकक्षा 10वी उत्तीर्णNA
2श्रमिकआईटीआई डिप्लोमा ( ट्रेड : मेकेनिक-डीजल/मोटर या शिट मेटल/MVBB या फिटर या ऑटो इलेक्ट्रीशियन या पेंटर या कटिंग और सेविंग या Upholster या मिलराईट मेकेनिक)NA

Age Limit for TSLPRB Notification 2025 Recruitment

अलग अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग अलग है जो निमानुसार है –

क्र.पोस्ट ग्रुपएज लिमिट
1ड्राईवरन्यूनतम 22 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष
2श्रमिकन्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष

Age Relaxation for TSLPRB Notification 2025 Recruitment

जिन अभ्यर्थियों कि उम्र ऊपर दी गई उम्र सीमा अर्थात एज लिमिट से अधिक हो चुकी है, एक बार निचे दी गई तालिका से अपनी केटेगरी अनुसार उम्र सीमा में छुट को जरुर देखे। यह उम्र सीमा ड्राईवर और श्रमिक दोनों पदों के लिए एक सामान है।

क्र.पोस्ट ग्रुपएज लिमिट
1ST/SC5 वर्ष
2OBC/EWS5 वर्ष
3PwBD3 वर्ष
4Ex Servicemen3 वर्ष

Application Fee and Intimation Charges for TSLPRB Recruitment 2025

TSLPRB Notification 2025 के नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी को निचे दी गई तालिका में अलग अलग केटेगरी के अनुसार विभिन्न पदों हेतु आसान भाषा में बताया गया है।

No.PostsCategoryApplication Fee
1ड्राईवरST/SC/Local Candidates of TelanganaRs. 300/-
2ड्राईवरAll OthersRs. 600/-
3श्रमिकST/SC/Local Candidates of TelanganaRs. 200/-
4श्रमिकAll OthersRs. 400/-

Required Documents to Apply Online Application Form for TSLPRB Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है –

  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ : साइज 30kb से 100kb, रिजोल्यूशन : 300 X 345 पिक्सल (4.5cm X 3.5cm)
  • हस्ताक्षर : साइज 20kb से 50kb, रिजोल्यूशन : 140 X 60 पिक्सल
  • कक्षा 10वी कि मार्कशीट (100 kb कम साइज में)
  • पोस्ट के अनुसार आवश्यक आईटीआई ट्रैड सर्टिफिकेट
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • वेद्य ड्राइविंग लाइसेंस (ड्राईवर पद के लिए)

TSLPRB Notification 2025 Complete Information

1जॉब का प्रकारसीधी भर्ती
2विभागTSLPRB Recruitment 2025
3पद का नामड्राईवर, श्रमिक
4पदों कि संख्याड्राईवर 1000 पद, श्रमिक 743 पद = कुल 1743 रिक्त पद
5शैक्षणिक अर्हताड्राईवर के लिए :
SSC अर्थात कक्षा 10वी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो
वैध HPMV / HGV (Transport Vehicle) ड्राइविंग लाईसेंस हो
ध्यान दे कि लाईसेंस कम से कम 18 माह पुराना होना चाहिए।

श्रमिक के लिए :
ITI पास होना चाहिए
Mechanic (Diesel/Motor Vehicle), Sheet Metal / MVBB, Fitter, Auto Electrician / Electrician, Painter, Welder, Cutting & Sewing / Upholster या Millwright Mechanic
6न्यूनतम उम्र सीमाड्राईवर के पद के लिए न्यूनतम उम्र 22 वर्ष होना चाहिए तथा श्रमिक के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
7अधिकतम उम्र सीमाड्राईवर के लिए अधिकतम 35 वर्ष तथा श्रमिक के लिए 30 वर्ष होना चाहिए।
8अनुभवअनुभव कि आवश्यकता नहीं
9आवश्यक दस्तावेजपासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10वी कि मार्कशीट, सम्बन्धित पोस्ट में उपयुक्त आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट
10आवेदन शुल्कDRIVER पद के लिए
ST/SC/Local Candidates of Telangana : 300 रुपए तथा अन्य सभी के लिए 600 रुपए

SHRAMIK पद के लिए
ST/SC/Local Candidates of Telangana : 200 रुपए तथा अन्य सभी के लिए 400 रुपए
11आवेदन कि प्रारंभ तिथि 08 सितम्बर 2025
12आवेदन कि अंतिम तिथि28 सितम्बर 2025
13उम्मीदवार का चयन कक्षा 10वी व अन्य दस्तावेजो के द्वारा प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूचि के माध्यम से
14परीक्षा तिथिपरीक्षा नहीं होगी
15परीक्षा का पाठ्यक्रम/सिलेबसNA
16एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिअभी जारी नहीं
17एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकअभी जारी नहीं
18आवेदन कि लिंकड्राईवर या श्रमिक के पद पर आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे!
19डाउनलोड नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लीक करिए
20ऑफीशियल वेबसाईट लिंकTSLPRB कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment