Navodaya Vidhyalaya Selection Test 2026-27, Last Date to Apply 29 July

कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की और से सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Navodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2026-27

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 हेतु आवेदन कि अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है।

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट अर्थात प्रवेश परीक्षा सत्र 2026 निम्नलिखित 2 चरणों में सम्पन्न कि जाएगी। इन दोनों चरणों में अलग अलग जिन जिन राज्यों में परीक्षा होगी उनकी लिस्ट निम्नानुसार है।

प्रवेश परीक्षा कि तारीख : Navodaya Vidhyalaya Selection Test Exam Dates

क्र.दिनांकवारसमयराज्यों के नाम
113 दिसम्बर 2025शनिवार11:30 AMआँध्रप्रदेश, असम, अरूणाचलप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, जम्मू कश्मीर (केवल जम्मू 1, जम्मू 2, साम्बा और उधमपुर में), झारखंड, केरला, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, केंद्रशासित प्रदेश – अंडमान एवं निकोबार, चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी।
211 अप्रैल 2026शनिवार11:30 AMजम्मू कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालेंड, सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश (दिबांग वेली और तवांग), हिमाचलप्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीती, सोलन और शिमला), पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग), लद्दाख (लेह और कारगिल)।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कि प्रक्रिया ऑनलाइन रूप से शुरू कर दी गयी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति कि ऑफिशियल वेबसाईट https://navodaya.gov.in/ के माध्यम से पुर्णतः निःशुल्क अर्थात फ्री है। उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति कि तरफ से जारी किये गए नोटीफिकेशन के अनुसार स्वयं कि योग्यता अनुसार चेक कर ले कि वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र है या नही।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा Navodaya Vidhyalaya Selection Test अर्थात प्रवेश परीक्षा सत्र 2026-27 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • विद्यार्थी कि एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • विद्यार्थी के हस्ताक्षर
  • माता-पिता के हस्ताक्षर
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र (लोक सेवा केंद्र से बनवाया गया हो)
  • पिता का मूल निवासी प्रमाण पत्र (जिसमे बच्चे का नाम दर्शाया गया हो)
  • विद्यार्थी का जाती प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी कि अपार आईडी
  • मोबाइल नम्बर जो अभी उपयोग किया जा रहा हो, ताकि OTP प्राप्त किया जा सके।

प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण कैसे करे?

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidhyalaya) प्रवेश परीक्षा हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजो को 10KB से 100KB साइज में JPEG फॉर्मेट में स्कैन कर रख ले।
  • Navodaya Vidhyalaya कि ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन form में उम्मीदवार कि बेसिक जानकारी जैसे कि राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लाक का नाम, आधार नंबर, अपार आईडी, पैन नम्बर आदि दर्ज करना है।
  • पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन form भरकर माता-पिता और विद्यार्थी के हस्ताक्षर के साथ उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन में अपलोड कर आवेदन को सबमिट करे।
  • आवेदन आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से कर सकते है तथा यह पूर्णतः निःशुल्क है।

Result of The Navodaya Vidhyalaya Selection Test

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट वर्ष 2026 के मार्च माह के अंत तक घोषित किये जाने कि संभालना है। आवेदक अपना परीक्षा परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय कि ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से चेक कर सकते है। Navodaya Vidhyalaya Selection Test का रिजल्ट निम्नलिखित कार्यालयों में भी चस्पा कर दिया जायेगा।

  • प्रत्येक जिले कि जवाहर नवोदय विद्यालय में
  • डिस्ट्रिक्ट एज्युकेशन ऑफिसर कार्यालय
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय
  • JNV रीजन के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय

नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidhyalaya) प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता

  • वे सभी विद्यार्थी जो देश के किसी राज्य के किसी जिले में मूल रूप से निवास करते है तथा कक्षा 5वी में अध्ययन करते है, वे उसी जिले कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र उम्मीदवार है।
  • जिन विद्यार्थियों का जन्म 01 मई 2014 के पहले या 31 जुलाई 2016 के बाद हुआ है, वे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र नहीं है।
  • 31 जुलाई 2025 से पहले ही कक्षा 5 में एडमिशन लेने वाले या पिछले कुछ सालो में पहले से ही कक्षा 5वी पास करने वाले विद्यार्थी भी Navodaya Vidhyalaya प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र नहीं है।

Leave a Comment