MP Police Vacancy 2025 Apply Online Now | Notification Out

यदि आप मध्यप्रदेश पुलिस में सूबेदार (थानेदार) या सब इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने हाल ही में MP Police Vacancy 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन शुरू होने कि प्रारम्भ तिथि 27 अक्टूबर 2025 है तथा आवेदन करने कि अंतिम तिथि 11 नवम्बर 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विभाग कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर 27 अक्टूबर से अपना आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

MP Police Vacancy 2025
MP Police Vacancy 2025

MP Police Vacancy 2025 Recruitment Notification

ताजा जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल भोपाल कि और से पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार अर्थात थानेदार और उप निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है। ये पद इस प्रकार है –

  1. सूबेदार (Subedar)
  2. उप निरीक्षक (Sub Inspector) – विशेष सशस्त्र बल (SAF)
  3. उप निरीक्षक (Sub Inspector) – अन्य जिला पुलिस बल (Other Than SAF)

Category Wise MP Police Vacancy 2025 List

क्र.केटेगरीसूबेदार (थानेदार)सब इंस्पेक्टर (विशेष सशस्त्र बल)सब इंस्पेक्टर (अन्य जिला पुलिस बल)योग
1अनारक्षित0726102135
2EWS02093849
3OBC0826102136
4अनुसूचित जाती (SC)05156080
5अनुसूचित जनजाती (ST)061975100
6TOTAL2895377500

Eligibility Criteria for MP Police Vacancy 2025

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेज्युएशन अर्थात बैचलर डिग्री) होना चाहिए।
  • वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में अपनी बैचलर डिग्री को पूरा नहीं कर पाए है अर्थात जिनकी बैचलर डिग्री कि पढ़ाई जारी है तो वे इस भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे क्योकि इस भर्ती हेतु आपकी डिग्री पूरी होना अनिवार्य है।

Age Limits for MP Police Vacancy 2025

क्र.केटेगरी/श्रेणी/वर्गन्यूनतम उम्र सीमाउम्र सीमा में छुट
1सामान्य पुरुष18 वर्ष33 वर्ष
2महिला (सभी वर्ग) / अनुसूचित जाति / जनजाति / ओबीसी पुरुष / शासन / निगम / मण्डल के कर्मचारी / अंतर्जातीय विवाह वाले अभ्यर्थी (पुरुष) / विशेष / उत्कृष्ट खिलाड़ी (पुरुष)18 वर्ष38 वर्ष
3विशेष / उत्कृष्ट खिलाड़ी (महिला)18 वर्ष43 वर्ष

Click Here to Read Complete Information About IBPS RRB PO/Clerk Vacancy Details

Selection Procedure for MP Police Vacancy 2025 2025

1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा

मध्यप्रदेश पुलिस सूबेदार एवं सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाईट पर परीक्षा के कुछ दिवस पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा कुल 4 सेक्शन में विभाजित रहेगी जिसमे प्रत्येक विषय को 100 अंक निर्धारित किए गए है। कुल मिलाकर यह परीक्षा 400 अंको कि होगी। प्रत्येक विषय से 40-40 अंको के प्रश्न सम्मिलित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में एक तालिका निचे दी गई है।

क्र.विषय का नाम
1हिन्दी भाषायी बोध
2अंग्रेजी भाषायी बोध
3विश्लेष्णात्मक क्षमता
4इतिहास
5भूगोल
6विज्ञान
7नागरिक शास्त्र
8बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान
9तर्क शक्ति
10करेंट अफेयर्स

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा कि तिथि व समय कि जानकारी बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाईट पर यथासमय जारी कर दी जाएगी। MP Police Vacancy 2025 Subedar and Sub Inspector Exam का पाठ्यक्रम (Syllabus) नोटिफिकेशन में दिया गया है।

2. मुख्य लिखित परीक्षा

प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों कि एक मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद कुल पदों के 10 गुणा अधिक उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा मे 2 खण्ड होंगे, पहले खण्ड से 150 अंक तथा दुसरे खण्ड से भी 150 अंक के प्रश्न होंगे। इस प्रकार कुल 300 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा के लिए MP Police Vacancy 2025 Syllabus (विषय सूचि) आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगा।

3. शारीरिक दक्षता परीक्षा

मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा मेरिट क्रम में रखकर अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों में कुल रिक्तियों के 3 गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परिक्षण हेतु बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित कि जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत 800 मीटर दौड़ (40 अंक), लम्बी कूद (30 अंक) और गोला फेक (30 अंक) प्रतियोगिताए शामिल है।

4. साक्षात्कार / इंटरव्यू

सफल हुए सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू : शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मिद्वाओ को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसी समय इंटरव्यू से पहले दस्तावेजो का भी सत्यापन किया जाएगा। यदि आवेदक अपने मूल दस्तावेज/आयु/पात्रता आदि को सिद्ध नहीं कर पाता है या उसके दस्तावेजो में कोई त्रुटी पाई जाती है तो वह स्वतः इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। सबकुछ ठीक होने कि स्थिति में तथा इंटरव्यू के अंको के आधार पर उम्मीदवार का चयन हो जाता है। इंटरव्यू 50 अंको का रहेगा।

Application Fee for MP Police Vacancy 2025

MP Police Vacancy 2025 Recruitment के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार रहेगा।

क्र.केटेगरी/श्रेणीसीधी भर्ती के पदों हेतु आवेदन शुल्कविभागीय परीक्षा शुल्क
1ST/SC/OBC EWS/दिव्यांग (म.प्र. के निवासी)250 रूपये100 रूपये
2General/अन्य राज्यों के निवासी उम्मीदवार500 रूपये200 रूपये

Required Documents to Apply Online for MP Police Vacancy 2025 Application Form

  • हाल ही में खिची हुई कलर पासपोर्ट साईज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • हस्तलिखित डिक्लेरेशन
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड या कोई अन्य पहचान-पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि जरुरत हो तो)
  • मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • कक्षा 8वी कि मार्कशीट
  • कक्षा 10वी कि मार्कशीट
  • कक्षा 12वी कि मार्कशीट
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कोई डिग्री सर्टिफिकेट

MP Police Vacancy : सैलरी कितनी मिलेगी?

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए एक समान सैलरी / वेतन दिया जाएगा
लेवल 9 सैलरी : 36,200 रुपए से 1,14,800 रुपए (पे मेट्रिक्स)

MP Police Vacancy 2025 Recruitment Complete Details

1जॉब का प्रकारसरकारी
2विभागपुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन
3पद का नामसूबेदार / थानेदार (Subedar)
उप निरीक्षक (Sub Inspector) – विशेष सशस्त्र बल
उप निरीक्षक (Sub Inspector) – अन्य जिला पुलिस बल
4पदों कि संख्या500
5शैक्षणिक अर्हताकिसी भी विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेज्युएशन अर्थात बैचलर डिग्री)
6न्यूनतम उम्र सीमान्यूनतम 18 वर्ष
7अधिकतम उम्र सीमाइस आर्टिकल में ऊपर दी गई है
8अनुभवअनुभव की आवश्यकता नहीं
9आवश्यक दस्तावेजहाल ही में खिची हुई कलर पासपोर्ट साईज फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित डिक्लेरेशन, आधार कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड या कोई अन्य पहचान-पत्र, जाती प्रमाण पत्र (यदि जरुरत हो तो), मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, कक्षा 8वी कि मार्कशीट, कक्षा 10वी कि मार्कशीट, कक्षा 12वी कि मार्कशीट, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कोई डिग्री सर्टिफिकेट
10आवेदन शुल्कST/SC/OBC EWS/दिव्यांग (म.प्र. के निवासी) के लिए :
250 + विभागीय शुल्क 100 + MPOnline शुल्क 60 रुपए

General/अन्य राज्यों के निवासी उम्मीदवारो के लिए :
500 + विभागीय शुल्क 200 + MPOnline शुल्क 60 रुपए
11आवेदन कि प्रारंभ तिथि 27 अक्टूबर 2025
12आवेदन कि अंतिम तिथि11 नवम्बर 2025
13उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा,
मुख्य लिखित परीक्षा,
शारीरिक दक्षता परीक्षा,
साक्षात्कार / इंटरव्यू
14परीक्षा तिथिपरीक्षा का आयोजन 09 जनवरी 2026 से होगा
15परीक्षा का पाठ्यक्रम/सिलेबसनोटिफिकेशन देखे
16एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिअभी जारी नहीं
17एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकअभी जारी नहीं
18आवेदन कि लिंकआवेदन करे
19डाउनलोड नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लीक करिए
20ऑफीशियल वेबसाईट लिंकऑफिशियल वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment