ITI Data Entry Operator Course, Syllabus, Fees, 4 Best Jobs

आईटीआई डेटा एंट्री ऑपरेटर (सम्पूर्ण जानकारी)

आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर कोर्स उपलब्ध है। इसके अंतर्गत आईटीआई डेटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स (DEO) भी आता है जो कि रोजगार के नए अवसर खोलता है। हमारे इस लेख ITI Data Entry Operator Course in Hindi में डेटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स क्या है, इसमें प्रवेश पाने कि प्रक्रिया, सिलेबस, फीस एवं अन्य जानकारिया दी गई है।

ITI Data Entry Operator Course in Hindi

ITI Data Entry Operator Course क्या है ?

आईटीआई डेटा एंट्री ऑपरेटर (ITI Data Entry Operator) कोर्स एक नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है। इस कोर्स को बनाने का उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सम्बन्धित कार्यो को आसानी से सिखाया जा सके। यह कोर्स विशेषकर उन छात्रो के लिए बहुत उपयोगी है जो सिर्फ ऑफिस में बैठकर कम्प्यूटर पर अपना कार्य कर एक अच्छी सेलरी कमाना चाहते है।

Eligibility for ITI Data Entry Operator (पात्रता)

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको कक्षा 10वी पास होना अनिवार्य है। कुछ आईटीआई संस्थानों में कक्षा 12वी पास किए हुए उम्मीदवारों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाती है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो 6 महीने से लेकर 1 वर्ष का होता है। यह समय अवधि अलग अलग आईटीआई संस्थानों में अलग अलग हो सकती है।

Fees for ITI Data Entry Operator Course (फीस)

यह कोर्स दो प्रकार के संस्थानों में उपलब्ध है। अतः दोनों संस्थानों में फीस निम्नानुसार है।

क्र.संस्थान का प्रकारफीस
1सरकारी आईटीआई1,000 रूपये से 5,000 रूपये प्रति वर्ष
2प्राइवेट आईटीआई10,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रति वर्ष

Syllabus for ITI Data Entry Operator Course (पाठ्यक्रम)

आईटीआई के डेटा एंट्री कोर्स में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी टायपिंग, एम. एस. ऑफिस सॉफ्टवेयर (जैसे – वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट), इंटरनेट चलाने का ज्ञान, नेटवर्क से जुडी बाते व अन्य कंप्यूटर सम्बन्धित प्रेक्टिकल कार्य सिखाए जाते है। निचे दी गई टेबल में इसकी जानकारी दी गई है।

क्र.विषय सूचिविवरण
1बेसिक कम्प्युटर का ज्ञानकम्प्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, सीपीयू, इनपुट व आउटपुट डिवाइसेस, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का ज्ञान
2हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंगप्रति मिनट हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग में गति बढाने हेतु प्रेक्टिस करना
3एम एस ऑफिसवर्ड में डॉक्यूमेंट व टेबल बनाना, एक्सेल में टेबल्स, फार्मूला आदी बनाना, पॉवरपॉइंट में स्लाइड्स बनाना, एनीमेशन एवं प्रेजेंटेशन बनाने का ज्ञान
4डेटा मेनेजमेंट और प्रोसेसिंगडेटा को स्टोर करना, फॉर्मेट करना, बैकअप बनाना आदि
5इन्टरनेट एवं नेटवर्किंगइन्टरनेट चलाने का ज्ञान, ब्राउजर कि जानकारी, नेटवर्क कि जानकारी, नेटवर्क कनेक्शन, LAN, WAN, IP Address कि जानकारी
6अकाउंटिंग सॉफ्टवेयरअकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जैसे Tally पर कार्य करने का ज्ञान

Jobs and Salary after ITI Data Entry Operator Course (नौकरी और वेतन)

इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद अलग अलग सरकारी विभागों व प्राइवेट कंपनियों में निकली डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, बीपीओ, टेलिकॉलिंग आदि के पद पर कार्य करने हेतु नौकरी के अवसर मिलते है।

वेतन : अलग अलग पद व कंपनी के आधार पर वेतन भी अलग अलग होता है। इनमे शुरूआती वेतन 8000 रूपये प्रतिमाह से लेकर 22000 रूपये प्रतिमाह तक हो सकता है।

आईटीआई में अलग अलग ट्रेड्स के अनुसार वेतन कम या ज्यादा होता है अतः ITI Data Entry Operator Course में एडमिशन से पहले आप अन्य आईटीआई इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने लिए एक सही ट्रेड का चुनाव कर सकते है।

Education Opportunities after ITI Data Entry Operator Course (शिक्षा के क्षेत्र में अवसर)

आई. टी. आई डेटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करने के बाद आपके लिए कई क्षेत्रो में करियर के रास्ते खुलते है। निचे कुछ महत्वपूर्ण डिग्री कोर्सेस कि कानकारी दी गई है जिनमे आप बेहतर करियर बना सकते है।

  • BCA (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) – इस कोर्स में आप प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर बनाना, वेब डिजाइनिंग तथा मोबाइल आदि में चलने वाली एप्लीकेशन को बनाना सिख सकते है तथा अच्छी सैलरी कमा सकते है। यह कोर्स 3 वर्षीय पाठ्यक्रम पर आधारित है।
  • B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) – अगर आपको टेली जैसे सॉफ्टवेयर पर अच्छी पकड़ हो जाती है तो यह कोर्स आपके लिए उपयुक्त है। यह भी 3 वर्ष में पूर्ण होता है। इसमें आपको बेंकिंग सम्बंधित कार्यप्रणाली सिखाई जाती है।
  • B.Sc (IT) (बैचलर ऑफ साइंस इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – यह कोर्स भी 3 वर्ष का है जिसमे डेटा स्ट्रक्चर एल्गोरिथ्म, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, नेटवर्किंग आदि का ज्ञान दिया जाता है।
  • B.Sc (CS) (बैचलर ऑफ साइंस इन कम्प्यूटर साइंस) – यह कोर्स B.Sc (IT) से मिलता जुलता है, परन्तु इसमें सिलेबस में थोडा फर्क आ जाता है। इसमें प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग आदि सिखाया जाता है, जिसमे कंपनियों के द्वारा अच्छी सैलरी पैकेज ऑफर कि जाती है।

Frequently Asked Questions (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q.1 किसी भी विषय से 12वी पास विद्यार्थी ITI (Data Entry Operator) कोर्स में प्रवेश ले सकता है?
Ans. हाँ, चाहे आपने 12वी गणित, बायोलॉजी से पास किया हो या फिर एग्रीकल्चर, आर्ट्स या कॉमर्स से, आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है।

Q.2 क्या ITI Data Entry Operator कोर्स को घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है?
Ans. नहीं, इस कोर्स को ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है जिसके लिए आपको कॉलेज जाना जरुरी है।

Q.3 क्या इस कोर्स को करने से पहले कम्प्यूटर चलाने का नॉलेज होना जरुरी है?
Ans. अगर नॉलेज है, तो उत्तम है परन्तु नॉलेज नहीं भी है तो भी संस्थान के द्वारा पहले आपको कम्प्यूटर चलाना सिखाया जाता है।

आप इस कोर्स के अतिरिक्त NCVTMIS कि आधिकारिक वेबसाईट से अपने जिले में उपलब्ध अन्य ट्रेड्स कि जानकारी ले सकते है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने परिचितों व मित्रो में शेयर जरुर करे। हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment