ITI COPA Course in Hindi
यदि कक्षा 10वी पास होने के बाद आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है जिसमे कम समय मे ज्यादा सिखने के साथ साथ नोकरी भी जल्दी से जल्दी ही लगने कि संभावनाए हो तो आपको ITI COPA Course के बारे में जरुर जानना चाहिए। ITI COPA Trade ITI के अन्य ट्रेड्स के मुकाबले में विद्यार्थियों कि पहली पसंद है। ये आईटीआई कोर्स में ऑफर किए जाने वाले बेस्ट ट्रेडस में से एक है।
इस कोर्स में आपको कम्प्युटर चलाना, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, अलग अलग कम्प्युटर ऑपरेशंस के साथ साथ विभिन्न प्रकार कि इंडस्ट्री लेवल कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस कि ट्रेनिंग दी जाती है। इस वजह से इस कोर्स को पूरा करते करते आप किसी IT कंपनी में जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कि नोकरी लेने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते है।
इस कोर्स को कई लोग COPA Computer Course या Computer Operator Programming Assistant Course के नाम से भी जानते है।
ITI COPA Course Full Form (COPA का फुल फॉर्म)
COPA का फुल फॉर्म Computer Operator And Programming Assistant होता है। इस COPA ITI Trade में हर साल हजारों छात्रों द्वारा एडमिशन लिया जाता है क्योंकि इसमें कंप्यूटर और इंटरनेट की प्रेक्टिकल और महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है, साथ ही हर विद्यार्थी को किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान/कंपनी में नोकरी करने के लायक बना दिया जाता है। और इस कोर्स की Duration 1 साल होती है।
- COPA Full Form: Computer Operator and Programming Assistant
- कोर्स का प्रकार: Non-Engineering Trade
ITI COPA Course Duration (आईटीआई कोपा कोर्स की अवधि)
COPA Trade आईटीआई का कोर्स होने के कारण इसे NCVT यानि की National Council Vocational Training के द्वारा मान्यता प्राप्त है। कोर्स पूर्ण होने के बाद NCVT से प्राप्त सर्टिफिकेट से आपको नोकरी लेने में बहुत मदद मिलती है।
- कोर्स की अवधि (ITI COPA Course Duration): 1 साल (2 सेमेस्टर)
ITI COPA Course Syllabus : इस कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
COPA ITI Course Details : इस कोर्स में आप को Computer Hardware और Software कि बेसिक जानकारी, Microsoft Office के सॉफ्टवेयर्स जैसे Word, Excel, PowerPoint आदि कि जानकारी, Data Entry का काम, Computer Programming Languages जैसे HTML, CSS, JavaScript, VB.Net आदि बहुत गहराई से सिखाई जाती है।
साथ ही Database Management System, Internet चलाना, डाउनलोड करना, अपलोड करना, Networking से जुड़े Concepts और Web Designing करना, E-Commerce बिजनेस और Cyber Security की जानकारी, कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषयों कि जानकारिया दी जाती है और सबकुछ प्रेक्टिकल रूप से सिखाया जाता है।
ITI COPA Course में एडमिशन के लिए योग्यता (Eligibility)
COPA ITI Course में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना जरूरी है।
- जो भी उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वी कि परीक्षा उठतीं कर ली हो।
- कक्षा 10वी में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए होना चाहिए।
- उम्मीदवार कि न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष या इनके बिच में होना चाहिए।
एडमिशन कैसे ले? (How to take Admission in ITI COPA Course?)
Computer Operator Programming Assistant COPA ITI Course कि पढ़ाई हेतु सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को आईटीआई रजिस्ट्रेशन (ITI Registration) तथा चॉइस फिलिंग कि प्रक्रिया गुजरना होता है। इसके बाद विद्यार्थियों को चुनी हुई कॉलेजो में से कोई एक कॉलेज आवंटित कर दी जाती है जहा पर एडमिशन लेकर विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर सकते है। आईटीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
COPA ITI Course Fees (आईटीआई COPA कोर्स कि फिस)
आईटीआई कोपा कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजो और राज्यो के अनुसार अलग अलग होती है।
- सरकारी कॉलेज में फीस: सालाना 5000 से लेकर 6000 रूपये के लगभग होती है।
- प्राइवेट संस्थान में फीस: सालाना 15000 से लेकर 50000 रूपये के लगभग होती है।
इसलिए आप सभी से गुजारिश है कि इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले अपनी कॉलेज में जाकर COPA ITI Course Fees को एक बार चेक जरूर कर लेवे।
Job Opportunities After ITI COPA Course (नोकरी के अवसर)
इस कोर्स के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनो ही सेक्टरो में एक बेहतरीन जॉब पा सकते है।
इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो TATA MOTORS, GAIL, HPCL, IOCL, RAILWAYS जैसी सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में नोकरिया पा सकते है या फिर इन क्षेत्रो में समय समय पर निकलने वाली अप्रेन्टिस के तौर पर कार्य करके व सिख के अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है जिसमे आपको 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपये या इससे ज्यादा तक स्टाइपेंड भी मिलेगा जो की उस कंपनी पे डिपेंड करेंगा जहा पर आप अप्रेन्टिस के तोर पर काम करने के लिए अप्लाई करेंगे।
यह भी पढ़े : सरकारी बैंक में नोकरी कैसे मिलेगी? सम्पूर्ण जानकारी!
- Accounting Firms
- Data Entry Centers
- Police Department
- Government Block Offices
- Welfare Offices
- Colleges और Universities
आप चाहे तो कंप्यूटर ऑपरेटर इन प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में ये एडवांस कोर्स भी कर सकते हो जैसे कि Diploma in Computer Programming यानि की (DCP) या फिर PGDCP जिसे हम Post Graduate Diploma in Computer Programming के नाम से जानते है। इन कोर्स को करने के बाद आप हायर स्टडी भी कर सकते है, जिसमे आप के पास Tally Excel, JAVA PHP MYSQL, B.TECH, BCA और Polytechnic Diploma कोर्स में एडमिशन लेकर करियर बनाने के आप्शन रहेंगे।
यह भी पढ़े : 10वी के बाद विभिन्न प्रकार के करियर ऑप्शन कि लिस्ट
TechnoVidhya.Com के इस आर्टिकल में हमने आपको ITI COPA Trade कोर्स की सभी महत्वपूर्ण व जरूरी जानकारीया देने की पूरी कोशिस कि है। यदि फिर भी कोई जानकारी छुट गई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर अपना सवाल पूछ सकते है। हमारी आपको सलाह है की यदि आप कक्षा 10वी के बाद इस कोर्स को करना चाहते है तो उसके बाद एडवांस कोर्सेस या हायर स्टडी को भी महत्त्व जरुर दे ताकि आपकी नॉलेज, स्किल और एजुकेशन बढ़ सके तथा आप को ज्यादा नोकरीयो के अवसर मिल सके।