ITI Carpenter Syllabus, Fees, 3 Best Career Options in Hindi

आईटीआई कारपेंटर कोर्स सम्पूर्ण जानकारी

इस लेख में हम आईटीआई के प्रचलित ट्रेड ITI Carpenter Course कारपेंटर के बारे में यह जानेंगे कि इसमें मुख्यतः किस तरह का कार्य सिखाया जाता है, इस कोर्स में एडमिशन कैसे होता है, इस कोर्स का Syllabus (विषय सूचि) क्या है, इस कोर्स कि सरकारी संस्थान व निजी संस्थान कि कुल Fees कितनी है और इनके अतिरिक्त आईटीआई कारपेंटर कोर्स करने के बाद नौकरी के क्या अवसर होते है।

ITI Carpenter Course Details in Hindi

हमारे देश में कई बड़े बड़े उद्योग चल रहे है जिनमे अनेक कर्मचारियों कि आवश्यकता होती है। इन कर्मचारियों को तकनिकी और व्यवसायिक ज्ञान देने के उद्देश्य से भारत सरकार और अनेक राज्य सरकारों के द्वारा कई संस्थानों के माध्यम से विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रियाए चल रही है। इन संस्थानों में से एक प्रचलित संस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI – इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट) है जिसमे विभिन्न उद्योगों के विभिन्न कार्यो को सिखाकर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। आईटीआई में अनेक ट्रेड्स में अध्ययन होता है जिनमे से एक ट्रेड Carpenter (सुतार या बड़ई) का है।

ITI Carpenter Course Details in Hindi

What is ITI Carpenter Course?

कारपेंटर का अर्थ है सुतार या बड़ईगिरी करने वाला। ऐसे विद्यार्थी जो सुतारी काम अर्थात बढ़ईगिरी में रूचि रखते है, आईटीआई कारपेन्टर कोर्स उनके लिए एक बेहतर करियर विकल्प है। इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप अपने जीवन में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक गैर तकनीकी (नॉन – इंजीनियरिंग) कोर्स है जिसमे लकड़ी से सम्बन्धित अनके कार्यो को सिखाया जाता है। इस कोर्स में एक सही लकड़ी कि पहचान करने से लेकर, उसके मापन के तरीके, अलग अलग औजार व उपकरणों को उपयोग करने कि जानकारी, फर्नीचर बनाने कि जानकारी एवं कार्य करते समय किन सावधानियो को बरतना जरुरी है, ये सबकुछ शामिल है।

ITI Carpenter Eligibility & Admission (योग्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया)

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आम तौर पर छात्र को 8वी कक्षा पास होना जरुरी है। परन्तु कुछ प्राइवेट आई टी आई कॉलेजो में न्यूनतम 10वी पास छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश हेतु आपको नजदीकी आईटीआई संस्थान में आवेदन प्रस्तुत करना होता है। ध्यान दे कि सरकारी आईटीआई कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपकी आयु 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

ITI Carpenter Course Duration (कोर्स कि अवधि)

यह कोर्स 1 वर्ष का होता है जो सेमेस्टर पद्धति पर आधारित है। अर्थात इस कोर्स में प्रत्येक 6 माह में आपकी परीक्षा होगी और इस तरह से आप 2 सेमेस्टर कि परीक्षा देकर इस कोर्स को पूर्ण करते है।

ITI Carpenter Course Fees

इस कोर्स कि फीस अलग अलग संस्थानों पर निर्भर करती है। वास्तव में यह कोर्स सरकारी आईटीआई संस्थान के अलावा प्राइवेट आईटीआई संस्थान में भी उपलब्ध होता है। इनकी फीस निम्नानुसार होती है।

क्र.संस्थानअनुमानित फीस
1सरकारी आईटीआईलगभग ₹1,000-₹3,000 तक प्रति वर्ष
2प्राइवेट आईटीआईलगभग ₹10,000-₹50,000 तक प्रति वर्ष

ITI Carpenter Syllabus

इस कोर्स में सुतार अर्थात बड़ईगीरी का कार्य सिखाने के लिए विभिन्न बातें सिखाई जाती है। ITI Carpenter का काम लकड़ी कि पहचान करना, उसका सही चुनाव करना, लकड़ी को मापने के तरीके व जरुरी सामान, लकड़ी को काटने के लिए औजारों व उपकरणों का उपयोग करना, लकड़ी कि डिजाइनिंग, फर्नीचर बनाने कि तकनीक, प्लानर मशीन, ड्रिल मशीन व अन्य जरुरी मशीनों का उपयोग, दीमक व कीड़ो से लकड़ी का बचाव तथा सुरक्षा सम्बन्धित महवपूर्ण तरीको व उपायों कि जानकारी दी जाती है। यह कोर्स पूर्ण करने के उपरान्त आपको नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो हर उद्योग व निर्माण कंपनी में मान्य है।

क्र.फर्स्ट सेमेस्टरसेकंड सेमेस्टर
1English Language (सामान्य अंग्रेजी)Carpentry Technology (कारपेंट्री प्रौद्योगिकी)
2Mathematics (सामान्य गणित)Furniture Making (फर्नीचर निर्माण)
3Workshop Calculation and Science (कार्यशाला गणना और विज्ञान)Selection and Use of Timber (लकड़ी का चयन और उपयोग)
4Computer Applications (कंप्यूटर अनुप्रयोग)Structural Work (संरचनात्मक कार्य)
5Workshop Practical (कार्यशाला प्रैक्टिकल)Advanced Mathematics (उन्नत गणित)
6Safety Measures (सुरक्षा उपाय)Vocational Workshop Practical (व्यवसायिक कार्यशाला प्रैक्टिकल)
7General Science (सामान्य विज्ञान)Carpenter’s Safety and Health (कारपेंटर की सुरक्षा और स्वास्थ्य)

ध्यान दे कि समय समय पर कोर्स कि गुणवत्ता को बढाने के लिए कोर्स के सिलेबस व विषय वस्तु में बदलाव हो सकते है, अतः एक बार कॉलेज में सिलेबस का मिलान करना या फिर आधिकारिक वेबसाईट पर सिलेबस का मिलान करना अधिक उत्तम होगा।

ITI Carpenter Jobs

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप लकड़ी के उत्पाद बनाने वाली फेक्ट्रियों एवं फर्नीचर निर्माण करने वाली कंपनियों में जॉब कर सकते है। इसमें आप अप्रेन्टिस के पद पर कार्य कर अपने कौशल को बधा सकते है। इसके अलावा आप निर्माण उद्योगों एवं इंटीरियर डिजाइनिंग में भी कार्य कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस कोर्स के बाद आप स्वयं का फर्नीचर का बिजनेस भी शुरू कर सकते है। किसी कंपनी में केबिनेट मेकर, फर्नीचर कारपेंटर, कारपेन्टर फॉर्मेन तथा वुडवर्किंग स्पेशलिस्ट के पद पर कार्य कर अच्छा करियर बना सकते है।

ध्यान दे कि ITI Carpenter कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आप अपना स्वयं का इंटरेस्ट जरुर जान ले क्योकि यह एक तकनिकी कोर्स है जिसमे रूचि रखने से आप इस कोर्स को मन लगाकर पूरा करेंगे। इसलिए इस कोर्स में एडमिशन से पूर्व आप अन्य आईटीआई कोर्स या डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स कि जानकारी भी जरुर प्राप्त करे।

ITI Carpenter Salary

इस कोर्स के बाद नौकरी लगने पर आपका न्यूनतम वेतन शुरुआत से ही 10000 रूपये से लेकर 15000 रूपये प्रतिमाह हो सकता है। समय के साथ अनुभव प्राप्त करने के बाद यह वेतन 25000 रुपये प्रतिमाह तक पहुच सकता है। निचे एक सूचि दी गई है जिसमे पद अनुसार अनुमानित वेतन दिया गया है।

क्र.पदसैलरी
1अप्रेन्टिस10,000 से लेकर 15,000 रूपये तक
2केबिनेट मेकर20,000 से लेकर 30,000 रूपये तक
3फर्नीचर कारपेंटर18,000 से लेकर 15,000 रूपये तक
4कारपेन्टर फॉर्मेन22,000 से लेकर 35,000 रूपये तक
5वुडवर्किंग स्पेशलिस्ट30,000 से लेकर 45,000 रूपये तक

आपके जिले में यह ITI Carpenter ट्रेड उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए NCVTMIS कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आईटीआई में बढ़ई क्या है?

आईटीआई कारपेंटर या बढ़ई एक तकनीकी कोर्स है, जिसमे लकड़ी के फर्नीचर बनाने के लिए उपयोगी उपकरणों तथा अलग अलग टूल्स से लेकर सुतारीगीरी का सम्पूर्ण कार्य सिखाया जाता है।


आईटीआई कारपेंटर का कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई कारपेंटर कोर्स कि अवधि 1 वर्ष कि होती है जिसमे 2 सेमेस्टर्स में एग्जाम होती है।

कारपेंटर की सैलरी (Salary) कितनी होती है?

किसी भी कारपेंटर कि एक न्यूनतम शुरूआती सेलरी 10 हजार से 15 हजार तक हो सकती है। बाद में अनुभव या पद के अनुसार यह 20 हजार से लेकर 45 हजार रूपये तक हो सकती है।

कारपेंटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

कारपेंटर को हिन्दी में बड़ई या सुतार कहा जाता है।

ITI Carpenter में कौन-कौन से विषय (Subjects) पढ़ाए जाते हैं?

इसमें गणित, विज्ञान, कारपेंट्री प्रौद्योगिकी, फर्नीचर निर्माण, कार्यशाला प्रैक्टिकल, और सुरक्षा उपाय जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषय प्रेक्टिकल कार्य सही पढाए जाते हैं।

ITI Carpenter कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है?

आम तौर पर इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को कक्षा 8वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। लेकिन कुछ संस्थानों में कक्षा 10वी उत्तीर्ण होना जरुरी होता है।

क्या आईटीआई कारपेंटर कोर्स में लड़किया एडमिशन (Admission) ले सकती है?

जी हाँ बिलकुल, इस कोर्स में लड़के व लड़किया दोनों ही सामान रूप से प्रवेश लेने के लिए योग्य है।

आईटीआई कारपेंटर कोर्स कि फीस कितनी होती है?

इस कोर्स कि फीस प्राइवेट आईटीआई में 10 हजार से 50 हजार तथा सरकारी आईटीआई में 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक हो सकती है।

Leave a Comment