IBPS RRB Recruitment 2025-26 Notification, Last Date 21 Sept

इंस्टिट्युट ऑफ बेंकिंग पर्सनल एंड सिलेक्शन द्वारा Regional Rural Banks (RRB) के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु IBPS RRB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IBPS RRB Recruitment के नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप A ऑफिसर स्केल I, II, III और ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती कि जायेगी। इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चुनाव किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

IBPS RRB Recruitment 2025-26
IBPS RRB Recruitment 2025-26

Various Posts for IBPS RRB 14th Recruitment 2025-26

दिनांक 01 सितम्बर को जारी हुए IBPS RRB Recruitment 2025-26 के नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है जिनमे मुख्यतः 4 तरह कि वेकेंसिया जारी कि गई है। इनमे ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर मल्टीपर्पस कार्यो का पद है जिनमे ऑफिस सम्बंधित अनेक कार्यो का जिम्मा होगा। ऑफिसर स्केल I के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती होगी। ऑफिसर स्केल II के अंतर्गत बैंक मैनेजर सहित, आईटी ऑफिसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लॉ ऑफिसर, ट्रेजरी मैनेजर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चरल ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती कि जाएगी।

इन सभी पदों के अलावा एक और महत्वपूर्ण वेकेन्सी जारी कि गई है जिसमे ऑफिसर स्केल III के तहत सीनियर मैनेजर के पद पर भर्ती सुनिश्चित कि गई है। IBPS RRB Recruitment 2025-26 के नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 01 सितम्बर 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक IBPS कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर सबमिट कर सकते है।

क्र.वेकेन्सी ग्रुप A और Bपोस्ट का नाम
1ग्रुप B Office AssistantMultipurpose
2Officer Scale IAssistant Manager
3Officer Scale IIManager
4Officer Scale IIInformation Technology Officer
5Officer Scale IIChartered Accountant
6Officer Scale IILaw Officer
7Officer Scale IITreasury Manager
8Officer Scale IIMarketing Officer
9Officer Scale IIAgricultural Officer
10Officer Scale IIISenior Officer

प्राइमरी शिक्षक चयन परीक्षा 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे!

Eligibility Criteria for IBPS RRB Recruitment 2025-26

उपरोक्त पदों हेतु उनसे सम्बंधित शैक्षणिक अर्हता व अनुभव निम्नानुसार है –

क्र.पोस्ट का नामशैक्षणिक अर्हताकार्य का अनुभव
1ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)किसी भी फिल्ड में स्नातक (बैचलर डिग्री)NA
2असिस्टेंट मैनेजरकिसी भी फिल्ड में स्नातक (बैचलर डिग्री)NA
3मैनेजरकिसी भी फिल्ड में स्नातक (बैचलर डिग्री) 2 वर्ष का बैंकिंग कार्यानुभव
4आईटी ऑफिसरआईटी, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्रीसम्बन्धित फिल्ड में 1 वर्ष का अनुभव
5चार्टर्ड अकाउंटेंटचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया इंस्टिट्युट से सर्टिफाइडसम्बन्धित फिल्ड में 1 वर्ष का अनुभव
6लॉ ऑफिसरमान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ कि डिग्रीएडव्होकेट या बैंक में लॉ ऑफिसर पद पर कार्य का 2 वर्ष का अनुभव
7ट्रेजरी ऑफिसरचार्टर्ड अकाउंटेंट्स या MBA कि डिग्रीसम्बन्धित फिल्ड में 1 वर्ष का अनुभव
8मार्केटिंग ऑफिसरMBA कि डिग्रीसम्बन्धित फिल्ड में 1 वर्ष का अनुभव
9एग्रीकल्चरल ऑफिसरएग्रीकल्चर या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्रीसम्बन्धित फिल्ड में 2 वर्ष का अनुभव
10सीनियर मैनेजरकिसी भी फिल्ड में स्नातक (बैचलर डिग्री)सम्बन्धित फिल्ड में 1 वर्ष का अनुभव

Age Limit for IBPS RRB Recruitment 2025-26

अलग अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग अलग है जो निमानुसार है –

क्र.पोस्ट ग्रुपएज लिमिट
1ग्रुप B ऑफिसर (ऑफिस असिस्टेंट)न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष
2ग्रुप A (ऑफिसर स्केल I)न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष
3ग्रुप A (ऑफिसर स्केल II)न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष
4ग्रुप A (ऑफिसर स्केल III)न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष

Age Relaxation for IBPS RRB Recruitment 2025

जिन अभ्यर्थियों कि उम्र ऊपर दी गई उम्र सीमा अर्थात एज लिमिट से अधिक हो चुकी है, एक बार निचे दी गई तालिका से अपनी केटेगरी अनुसार उम्र सीमा में छुट को जरुर देखे।

क्र.पोस्ट ग्रुपएज लिमिट
1ST/SC5 वर्ष
2OBC3 वर्ष
3PwBD10 वर्ष
4Ex Servicemen3 वर्ष से 8 वर्ष (श्रेणी अनुसार)
5Widows, Divorcedउम्र लगभग 35 वर्ष से 40 वर्ष हो (श्रेणी अनुसार)

Application Fee and Intimation Charges for IBPS RRB Exam Form

IBPS RRB Recruitment के नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी को निचे दी गई तालिका में अलग अलग केटेगरी के अनुसार विभिन्न पदों हेतु आसान भाषा में बताया गया है।

No.PostsCategoryApplication Fee
1Officer Scale I, II, & IIIST/SC/PwBD CandidatesRs. 175/-
2Officer Scale I, II, & IIIOBC/General/OthersRs. 850/-
3Office Assistant (Multipurpose)ST/SC/PwBD CandidatesRs. 175/-
4Office Assistant (Multipurpose)OBC/General/OthersRs. 850/-

Required Documents to Apply Online Application Form for IBPS RRB Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है –

  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ : साइज 20kb से 50kb, रिजोल्यूशन : 200 X 230 पिक्सल (4.5cm X 3.5cm)
  • हस्ताक्षर : साइज 10kb से 20kb, रिजोल्यूशन : 140 X 60 पिक्सल
  • बाएँ हाथ के अंगूठे का निशाँन : साइज 20kb से 50kb, रिजोल्यूशन : 240 X 240 पिक्सल (200 DPI)
  • हस्तलिखित डिक्लेरेशन : 50kb से 100kb, रिजोल्यूशन : 800 X 200 पिक्सल (200 DPI)
  • कक्षा 10वी कि मार्कशीट (500 kb कम साइज में)

Examination Structure for IBPS RRB Recruitment 2025

सभी अभ्यर्थी जो ऑफिसर स्केल I तथा ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दो परीक्षाओ से गुजरना होगा। यह परिक्षाए प्रीलिम्स और मैन्स के नाम से जानी जाती है। पहले अभ्यर्थी को प्रीलिम्स एक्जाम में पास होना होगा उसके बाद ही वह मैन्स एक्जाम के लिए चुना जाएगा। निचे दी गई तालिका में IBPS RRB Recruitment 2025 प्रीलिम्स एक्जाम और मैन्स एक्जाम का स्ट्रक्चर दिया गया है जिसमे निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया है।

Prelims Exam Information (Officer Scale I, Office Assistant)

क्र.विषय का नामप्रश्नों कि संख्याकुल अंकसमय
1रीजनिंग404025 मिनट
2क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड404020 मिनट
टोटल808045 मिनट

जो अभ्यर्थी जो अभ्यर्थी IBPS RRB Recruitment 2025 के ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट हेतु प्रीलिम्स एक्जाम में क्वालिफाई करते है, उन्हें मैन्स एक्जाम देना होगी, जिसमे निम्न विषयों को शामिल किया गया है।

Mains Exam Information (Officer Scale I, Office Assistant)

क्र.विषय का नाममाध्यमप्रश्नों कि संख्याकुल अंकसमय
1रीजनिंग405030 मिनट
2कम्प्यूटर नॉलेज402015 मिनट
3जनरल अवेयरनेस404015 मिनट
4(4.1) अंग्रेजीअंग्रेजी404030 मिनट
(4.2) हिन्दीहिन्दी404030 मिनट
5न्यूमेरिकल एबिलिटी405030 मिनट
टोटल200200120 मिनट

Single Level Exam (Officer Scale II : General Banking Officer)

जो अभ्यर्थी IBPS RRB Recruitment 2025 के ऑफिसर स्केल II के जनरल मैनेजर के पद पर आवेदन कर रहे है, उन्हें सिंगल लेवल एक्जाम से गुजरना होगा जिसमे निम्न विषयों को शामिल किया गया है।

क्र.विषय का नाममाध्यमप्रश्नों कि संख्याकुल अंकसमय
1रीजनिंगहिन्दी/इंग्लिश405030 मिनट
2कम्प्यूटर नॉलेजहिन्दी/इंग्लिश402015 मिनट
3फाइनेंशियल अवेयरनेसहिन्दी/इंग्लिश404015 मिनट
4अंग्रेजीइंग्लिश404030 मिनट
हिन्दीहिन्दी404030 मिनट
5क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड & डेटा इंटरप्रिटेशनहिन्दी/इंग्लिश405030 मिनट
टोटल200200120 मिनट

Single Level Exam (Officer Scale II : Specialist Cadre)

जो अभ्यर्थी IBPS RRB Recruitment 2025 के ऑफिसर स्केल II के स्पेशलिस्ट केडर के पद पर आवेदन कर रहे है, उन्हें सिंगल लेवल एक्जाम से गुजरना होगा जिसमे निम्न विषयों को शामिल किया गया है।

क्र.विषय का नाममाध्यमप्रश्नों कि संख्याकुल अंकसमय
1प्रोफेशनल नॉलेजहिन्दी/इंग्लिश404030 मिनट
2रीजनिंगहिन्दी/इंग्लिश404030 मिनट
3फाइनेंशियल अवेयरनेसहिन्दी/इंग्लिश404015 मिनट
4अंग्रेजीअंग्रेजी402030 मिनट
हिन्दीहिन्दी402030 मिनट
5कम्प्यूटर नॉलेजहिन्दी/इंग्लिश402015 मिनट
6क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड & डेटा इंटरप्रिटेशनहिन्दी/इंग्लिश404030 मिनट
टोटल240200150 मिनट

Single Level Exam (Officer Scale III)

जो अभ्यर्थी ऑफिसर स्केल III के पद पर आवेदन कर रहे है, उन्हें भी IBPS RRB Recruitment कि सिंगल लेवल एक्जाम से गुजरना होगा जिसमे निम्न विषयों को शामिल किया गया है।

क्र.विषय का नाममाध्यमप्रश्नों कि संख्याकुल अंकसमय
1रीजनिंगहिन्दी/इंग्लिश405030 मिनट
2कम्प्यूटर नॉलेजहिन्दी/इंग्लिश402015 मिनट
3फाइनेंशियल अवेयरनेसहिन्दी/इंग्लिश404015 मिनट
4अंग्रेजीअंग्रेजी404030 मिनट
हिन्दीहिन्दी404030 मिनट
5क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड & डेटा इंटरप्रिटेशनहिन्दी/इंग्लिश405030 मिनट
टोटल200200120 मिनट

IBPS RRB Recruitment 2025 Complete Information

1जॉब का प्रकारसरकारी
2विभागIBPS RRB Recruitment
3पद का नामऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II, ऑफिसर स्केल III
4पदों कि संख्या13217
5शैक्षणिक अर्हताऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर व सीनियर मेनेजर के पद के लिए किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री, आईटी ऑफिसर के पद के लिए आईटी, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया इंस्टिट्युट से सर्टिफाइड डिग्री, लॉ ऑफिसर के पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ कि डिग्री, ट्रेजरी ऑफिसर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स या MBA कि डिग्री, मार्केटिंग ऑफिसर के लिए MBA कि डिग्री, एग्रीकल्चरल ऑफिसर के लिए एग्रीकल्चर या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
6न्यूनतम उम्र सीमाऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल I के पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए तथा ऑफिसर स्केल II और ऑफिसर स्केल III के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
7अधिकतम उम्र सीमाऑफिस असिस्टेंट के लिए 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल I के लिए 30 वर्ष, ऑफिसर स्केल II के लिए 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल III के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए।
8अनुभवउपरोक्त टेबल्स में जानकारी दी गई है।
9आवश्यक दस्तावेजपासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशाँन, हस्तलिखित डिक्लेरेशन, कक्षा 10वी कि मार्कशीट, सम्बन्धित फिल्ड कि बैचलर डिग्री
10आवेदन शुल्कST/SC/PwBD के लिए 175 रुपए तथा OBC/General के लिए 850 रुपए
11आवेदन कि प्रारंभ तिथि 01 सितम्बर 2025
12आवेदन कि अंतिम तिथि21 सितम्बर 2025
13उम्मीदवार का चयन परीक्षा के माध्यम से
14परीक्षा तिथिअभी जारी नहीं
15परीक्षा का पाठ्यक्रम/सिलेबसNA
16एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिअभी जारी नहीं
17एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकअभी जारी नहीं
18आवेदन कि लिंकऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन करे | ऑफिसर स्केल I, II, III के लिए आवेदन करे
19डाउनलोड नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लीक करिए
20ऑफीशियल वेबसाईट लिंकIBPS कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment