IB Security Assistant Exam 2025, Trusted Salary, Fee, Full Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार द्वारा IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) /SA(MT) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन कि अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा एवं अन्य सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से दी गई है ।

IB Security Assistant Vacancy 2025
IB Security Assistant Vacancy 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के अंतर्गत IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) /SA(MT) के पदो पर भर्ती हेतु जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 455 रिक्त पदों पर भर्ती कि जाएगी तथा ये सभी पुर्णतः सरकारी एवं स्थायी पद होंगे। इन पदों कि श्रेणी समूह ‘C’, गैर-राजपत्रित है। इस भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज और अन्य सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

Age Limit for IB Security Assistant Vacancy

खुफिया विभाग (गृह मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती हेतु आवेदकों की आयु सीमा निम्नानुसार है।

न्यूनतम उम्र सीमा : IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) /SA(MT) पद पर भर्ती हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए । (यह सभी श्रेणीयों पर लागू है)।

अधिकतम उम्र सीमा : IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) /SA(MT) के पद पर भर्ती हेतु आवेदक कि अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए । गणना की तिथि : 28 सितम्बर 2025 तक)।

आयु में छूट :अन्य श्रेणियों को नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। एससी / एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट रहेगी।

Salary for IB Security Assistant Post

IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए वेतनमान इस प्रकार है।

  • वेतनमान : लेवल 3 (21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये)

Important Dates for IB Security Assistant Vacancy

इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के अंतर्गत IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने कि तिथि : 06 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 28 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
ऑफलाइन चालान शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 (बैंकिंग समय तक)
ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार प्रारम्भ होने कि तिथि : Not Available
ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार करने हेतु अंतिम तिथि : Not Available

Application Fee for IB Security Assistant Post

सुरक्षा सहायक (मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

आवेदन शुल्क : (Application Fee)

550 रुपए :- एससी (SC) / एसटी (ST) / सभी महिला उम्मीदवार / आरक्षण प्राप्त पूर्व सैनिकों के लिए।

650 रूपए :– सामान्य (Gen) / ईडब्ल्यूएस (EWS) / ओबीसी (OBC) पुरुष उम्मीदवारों के लिए।

क्र.केटेगरीआवेदन शुल्क
1ST/SC/Disability550/-
2General/EWS/OBC 650/-

Selection Procedure for IB Security Assistant Vacancy

इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के अंतर्गत IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद पर उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :

  • टियर-1 परीक्षा : ऑनलाइन MCQ आधारित लिखित परीक्षा
  • टियर-2 परीक्षा : ड्राइविंग टेस्ट एवं इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

Eligibility Criteria for IB Security Assistant Post

शैक्षणिक अर्हता : इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के अंतर्गत IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन करने से पहले खुफिया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना/योग्यता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

उक्त पद हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  • LMV ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोटर मैकेनिज़्म का ज्ञान (छोटी छोटी खराबीयो को दूर कर सके)
  • कम से कम 1 वर्ष का कार चालन करने का अनुभव
  • संबंधित राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र

Required Experience for IB Security Assistant Vacancy

आवश्यक अनुभव : इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के अंतर्गत IB Security Assistant (सुरक्षा सहायक – मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT) पद के लिए उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा इसके साथ लाईसेंस प्राप्त करने के बाद कम से कम 1 वर्ष का कार चलाने का अनुभव होना चाहिए। पुनः ध्यान दे कि मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

Exam Syllabus for IB Security Assistant

परीक्षा का पाठ्यक्रम :

1.) टियर:1 (100 अंक, 1 घंटा)

  • सामान्य जागरूकता (20 प्रश्न)
  • बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग नियम (20 प्रश्न)
  • मात्रात्मक अभिरुचि (20 प्रश्न)
  • तर्कशक्ति/रीजनिंग (20 प्रश्न)
  • अंग्रेजी भाषा (20 प्रश्न)

2.) टियर:2 (50 अंक)

ड्राइविंग टेस्ट + मोटर मैकेनिज़्म + इंटरव्यू

Required Documents to Apply Online Form

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • 10वीं का प्रमाण पत्र/मार्कशीट
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाती प्रमाण पत्र (ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) यदि लागू हो
  • एनओसी प्रमाण पत्र (यदि सरकारी कर्मचारी हैं)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • पहचान पत्र

IBPS RRB XIV Recruitment Notification Out, Complete Information Click Here

1जॉब का प्रकारसरकारी
2विभाग/कंपनी इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय), भारत सरकार
3पद का नाम सुरक्षा सहायक (मोटर ट्रांसपोर्ट) / SA(MT)
4पद कि श्रेणी समूह ‘C’, गैर-राजपत्रित
5पदों कि संख्या 455 (सामान्य-219, ओबीसी-90, एससी-51, एसटी-49, ईडब्ल्यूएस-46)
6वेतनमान लेवल 3 (21,700 रुपए – 69,100 रूपए)
भत्ते : 20% विशेष सुरक्षा भत्ता
अवकाश ड्यूटी क्षतिपूर्ति
7शेक्षणिक अर्हता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
8न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष (28/09/2025 तक) (सभी श्रेणी के लिए)।
9अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष (28/09/2025 तक)
(आरक्षित वर्गों के लिए छूट: एससी/एसटी – 5 वर्ष, ओबीसी – 3 वर्ष, अन्य श्रेणियाँ नियम अनुसार)।
10आवश्यक अनुभव मान्य ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कम से कम 1 वर्ष का कार ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए । 
11आवश्यकता दस्तावेज कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र/मार्कशीट
मूल/स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NOC सर्टिफिकेट (यदि सरकारी कर्मचारी हैं)
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र।
12आवेदन शुल्क 650 रुपए : (सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी पुरुष)
550 रुपए : (एससी/एसटी/महिला/आरक्षण प्राप्त पूर्व सैनिक)।
13आवेदन कि प्रारम्भ तिथि 06 सितम्बर 2025
14आवेदन कि अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2025 (रात 11 :59 बजे तक)
ऑफलाइन चालान शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 (बैंकिंग समय तक)
15आवेदन में त्रुटी सुधार कि प्रारम्भ तिथिNot  Available
16आवेदन में त्रुटी सुधार कि अंतिम तिथिNot  Available
17उम्मीदवार का चयन टियर-1 परीक्षा : ऑनलाइन MCQ आधारित लिखित परीक्षा
टियर-2 परीक्षा : ड्राइविंग टेस्ट एवं इंटरव्यू
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल टेस्ट
18परीक्षा कि तिथि जारी नही।
19परीक्षा का पाठ्यक्रम1.) टियर-1 (100 अंक, 1 घंटा)
सामान्य जागरूकता (20 प्रश्न)
बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग नियम (20 प्रश्न)
मात्रात्मक अभिरुचि (20 प्रश्न)
तर्कशक्ति/रीज़निंग (20 प्रश्न)
अंग्रेज़ी भाषा (20 प्रश्न)
2.) टियर-2 (50 अंक) – ड्राइविंग टेस्ट + मोटर मैकेनिज़्म + इंटरव्यू
20परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथिNot Available
21परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंकNot Available
22आवेदन करने के लिए लिंकआवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
23नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकयहाँ से डाउनलोड करे
24ऑफिशियल वेबसाइट लिंकयहाँ क्लिक करे

Leave a Comment