Diploma in Information Technology, 15 Best High Salary Jobs

Diploma in Information Technology

यदि आप एक आईटी इंजीनियर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो इस लेख में आपको Diploma in Information Technology Engineering कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद आईटी सेक्टर के कई क्षेत्रो में आपके लिए करियर के अनेको अवसर प्राप्त होते है। इस कोर्स में एडमिशन कि प्रक्रिया, पात्रता, पाठ्यक्रम, फीस तथा भविष्य में आईटी के करियर विकल्प सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

Diploma in Information Technology

Diploma in Information Technology Engineering क्या है?

Diploma in IT Engineering एक 3 वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है। कक्षा 10वी उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार Diploma in Information Technology कोर्स में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप इतने काबिल बन जाते है कि आप Whatsapp जैसी अपनी खुद कि एप्लीकेशन या फिर फ्री फायर जैसे गेम्स बनाकर हजारो से लाखो में बेच सकते है या फिर किसी आईटी कंपनी में किसी विशेष पद पर नोकरी हासिल कर सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाई कर सकते है। आज के समय में यह सबसे अधिक डिमांडिंग कोर्स बन चूका है।

Admission Process in Diploma in Information Technology Engineering

भारत मे इंजीनियरिंग का कोर्स हमेशा से डिमांड में रहां है। इस वजह से हर साल डिप्लोमा कॉलेजो में इंजीनियरिंग कोर्स की सभी सीटे बहुत जल्दी भर जाती है। ऐसे में सही उम्मीदवारों को चुनने के लिए अलग अलग राज्यों में इस कोर्स में प्रवेश के लिए अलग अलग तरह की एंट्रेंस एग्जाम्स होती है। कुछ एंट्रेंस एग्जाम्स इस प्रकार है।

क्र.राज्यएंट्रेंस एग्जाम
1 आंध्र प्रदेश AP POLYCET (Andhra Pradesh Polytechnic Common Entrance Test)
2 असम Assam PAT (Polytechnic Admission Test)
3 बिहार DCECE (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination)
4 छत्तीसगढ़ CG PPT (Chhattisgarh Pre-Polytechnic Test)
5 गोवा Goa Polytechnic Entrance Exam
6 गुजरात Gujarat Polytechnic (GUJCET for some courses)
7 हरियाणा Haryana DET (Diploma Entrance Test)
8 हिमाचल प्रदेश HPPAT (Himachal Pradesh Polytechnic Admission Test)
9 झारखंड PECE (Polytechnic Entrance Competitive Examination)
10 कर्नाटक Karnataka DCET (Diploma Common Entrance Test)
11 केरल Kerala Polytechnic Entrance Exam
12 मध्य प्रदेश MP PPT (Madhya Pradesh Pre-Polytechnic Test)
13 महाराष्ट्र MAH CET (Maharashtra Common Entrance Test for Diploma Courses)
14 मणिपुर Manipur Polytechnic Admission Test
15 ओडिशा Odisha DET (Diploma Entrance Test)
16 पंजाब Punjab JET (Joint Entrance Test)
17 राजस्थान Rajasthan Polytechnic Admission (Merit-Based, No Entrance Exam)
18 तमिलनाडु TNEA (Tamil Nadu Engineering Admissions for Diploma Holders)
19 तेलंगाना TS POLYCET (Telangana Polytechnic Common Entrance Test)
20 उत्तर प्रदेश JEECUP (Joint Entrance Examination Council of Uttar Pradesh)
21 उत्तराखंड Uttarakhand Polytechnic (JEEP – Joint Engineering Examination Polytechnic)
22 पश्चिम बंगाल JEXPO (Joint Entrance Examination for Polytechnics West Bengal)

कौन दे सकते है एंट्रेंस एग्जाम?

एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए यह तय हो कि उम्मीदवार कक्षा 10वी में पढ़ रहा हो तथा जब कक्षा 10वी की परीक्षा पास हो तो कम से कम 50% अंक प्राप्त जरूर होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार को एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

एंट्रेंस एग्जाम से उम्मीदवार का चयन

इस एग्जाम को देने के बाद एक कटऑफ नम्बर की लिस्ट जारी होती है। इस लिस्ट में विभिन्न केटेगरी जैसे ST, SC, OBC, General, EWS आदि के लिए पासिंग नम्बर दिए रहते हैं। जिन उम्मीवारों के नम्बर कटऑफ नम्बर से अधिक आते है, वो एडमिशन के लिए योग्य होते है तथा जिनके नम्बर कटऑफ नम्बर से कम होते है, वो सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया से बाहर हो जाते है।

मेरिट के आधार पर एडमिशन

यदि आप Diploma in Information Technology Engineering कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा। एंट्रेंस एग्जाम में बेठने के लिए कक्षा में 10वी में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। एग्जाम के बाद रिजल्ट आने पर कटऑफ लिस्ट जारी होती है तथा मेरिट लिस्ट बनती है। इसके बाद मैरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया

हमारे आसपास ऐसे भी कुछ कॉलेज या इंस्टिट्युट है जिनमे एडमिशन लेने के लिए किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को देने कि जरुरत नहीं होती है। इनमे डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। इसके लिए आपको कॉलेज में जाकर आवेदन फार्म भरना होता है तथा जरुरी दस्तावेज और एडमिशन फीस जमा करना पड़ता है।इसके बाद आपको एडमिशन दे दिया जाता है।

Eligibility for Diploma in Information Technology Engineering

विद्यार्थियों को Diploma in Information Technology Engineering Course में एडमिशन के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ पर ध्यान देना जरूरी है।

Diploma in Information Technology Eligibility

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट विद्यालय से कक्षा 10वी में पास होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंको से कक्षा 10वी पास करना बहुत जरुरी है। यहाँ पर आरक्षण प्राप्त श्रेणियों को सिर्फ 45% अंक से कक्षा 10वी को पास करना जरुरी है।
  • उम्मीदवार पूरी तरह फिट होना चाहिए। किसी भी तरह की शारीरिक अपंगता या आखों से सम्बंधित कोई समस्या नही होना चाहिए।

Syllabus for Diploma in Information Technology Engineering (Semester wise)

Diploma in Information Technology Syllabus

क्र.सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
1इंजीनियरिंग गणित – Iइंजीनियरिंग मेथेमेटिक्स IIऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग युसिंग जावा प्रोग्रामिंग लेंग्वेजएडवांस जावा प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्सबेसिक्स ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसइंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड इंटर्नशिप प्रोग्राम
2इंजीनियरिंग फिजिक्सडेटा स्ट्रक्चर्स एंड एल्गोरिथ्मफन्डामेंटल ऑफ ऑपरेटिंग सिस्टमनेटवर्क सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोग्राफिक्स टेक्नीक्सक्लाउड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर एंड एप्लीकेशन्समेजर प्रोजेक्ट वर्क ऑन रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन्स
3बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगडिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड लॉजिक डिजाईनप्रिंसिपल ऑफ कम्प्यूटर नेटवर्क्समोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट फॉर एंड्राइड एंड आई ओ एसइन्टरनेट ऑफ थिंग्स फंडामेंटल्स एंड एप्लीकेशन्सफंडामेन्टल्स ऑफ साइबर सिक्यूरिटी एंड एथिकल हेकिंग
4फन्डामेंटल ऑफ कम्प्यूटर साइंस & इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीकम्प्यूटर आर्गेनाईजेशन एंड आर्किटेक्चरवेब डिजाईनिंग एंड डेवलपमेंट टेक्नीक्सडेटा कम्युनिकेशन एंड नेटवर्किंग फन्डामेंटल्ससॉफ्टवेयर टेस्टिंग एंड क्वालिटी एश्योरेंस टेक्नीक्ससेमीनार एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स डेवलपमेंट
5इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग युसिंग सीडेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमप्रिंसिपल्स एंड प्रेक्टिसेस ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगइंट्रोडक्शन टू ओपन सोर्स टेक्नोलॉजीसएडवांस डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्सएन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड बिजनेस मेनेजमेंट
6कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश

Diploma in Information Technology Engineering Fees Details

आईटीआई के अंतर्गत आने वाले IT Diploma Course Fees विभिन्न सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों के अनुसार अलग अलग हो सकती है। नीचे दी गई तालिका में Diploma in Information Technology Course कि फिस का विवरण है। अधिक जानकारी के लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन का सोच रहे है, उस कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज से फीस सम्बन्धित बात कर सकते है।

क्र.संस्थान का प्रकारअनुमानित फीस
1सरकारी संस्थान10,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये प्रतिवर्ष
2प्राइवेट संस्थान30,000 रूपये से लेकर 100,000 रूपये प्रतिवर्ष

इसके अलावा, अन्य खर्च जैसे कि किताबें, लैब फीस, हॉस्टल फीस आदि भी अलग से लग सकते हैं

Job Opportunities after Diploma in Information Technology Engineering Course

इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप कई तरह की IT कम्पनियो में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते है। नीचे दी गई तालिका में diploma in it engineering salary को पद के अनुसार अंकित दिया गया है। यहा पर 15 best jobs in it के बारे में जानकारी दी गई है।

Diploma in Information Technology Salary in Hindi

क्र.पद का नामअनुमानित मासिक सैलरी (वेतन)
1सॉफ्टवेयर डेवलपर20,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना
2नेटवर्क इंजीनियर20,000 से 40,000 रूपये तक हर महिना
3वेब डेवलपर15,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना
4सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर20,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना
5टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर15,000 से 35,000 रूपये तक हर महिना
6डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर25,000 से 55,000 रूपये तक हर महिना
7साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट28,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना
8मोबाइल ऐप डेवलपर20,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना
9आईटी सपोर्ट स्पेशलिस्ट15,000 से 35,000 रूपये तक हर महिना
10क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर25,000 से 60,000 रूपये तक हर महिना
11हार्डवेयर इंजीनियर20,000 से 40,000 रूपये तक हर महिना
12सॉफ्टवेयर टेस्टिंग20,000 से 40,000 रूपये तक हर महिना
13गेम डेवलपर20,000 से 55,000 रूपये तक हर महिना
14एस ई ओ (SEO) स्पेशलिस्ट20,000 से 40,000 रूपये तक हर महिना
15डेटा एनालिस्ट20,000 से 50,000 रूपये तक हर महिना

इस कोर्स के अलावा आप अन्य डिप्लोमा कोर्सेस कि जानकारी भी इस वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते है

Education Opportunities after Diploma in Information Technology Engineering

IT Engineering Diploma Course को पूर्ण करने के बाद भी आप अगर अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं तो आपके पास कई करियर विकल्प है जिनमे आप प्रवेश लेकर अपना करियर सकते है।

  • B.E/B.Tech Degree : अगर Diploma in Information Technology Engineering में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप एक सीनियर इंजिनियर बनना चाहते है तो आपको बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी का डिग्री कोर्स करना चाहिए। एक बार डिप्लोमा होने के बाद आप इन दोनों में से किसी भी कोर्स में बिना फर्स्ट ईयर किए डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q.1 इस कोर्स को पूरा करने के बाद में क्या कोई सरकारी विभाग में नोकरी लग सकती है?
Ans. जी हाँ, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इसरो या अन्य संस्थाओं आदि में निकलने वाली सरकारी पदों पर आवेदन कर नोकरी ले सकते है।

Q.2 क्या लड़कीया इस कोर्स में प्रवेश ले सकती है?
Ans. हाँ बिल्कुल, यह कोर्स लडकियों के लिए एक Best Engineering Course है।

Q.3 क्या इस कोर्स कि पढ़ाई सिर्फ अंग्रेजी मीडियम में होती है?
Ans. नहीं, अंग्रेजी व हिन्दी या फिर आप जिस क्षेत्र में रहते है उस भाषा में आपको पढ़ाया जाता है। जैसे गुजरात में गुजराती या महाराष्ट्र में मराठी भाषा का उपयोग होता है।

Q.4 क्या यह कोर्स ऑनलाइन पूर्ण किया जा सकता है?
Ans. नहीं, लेकिन कुछ संस्थानों में किसी विशेष विषय के सेद्धान्तिक हिस्से को ऑनलाइन पढाया जाना शुरू हो चूका है। परन्तु प्रेक्टिकल अनुभव के लिए आपको कॉलेज जाना आवश्यक है।

Q.5 क्या Diploma in Information Technology Engineering कोर्स को पूरा करने के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट किया जा सकता है?
Ans. हाँ बिल्कुल, इस कोर्स के बाद आप अपनी खुद कि एक आईटी कंपनी शुरू कर अलग अलग आईटी सर्विसेस जैसे वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डिजाइनिंग व फ्रीलांसिंग सर्विसेस दे सकते है।

इस लेख में दी गई जानकारिया अन्य स्त्रोत जैसे करियर इण्डिया से ली गई है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे अपने परिचितों व मित्रो के साथ शेयर जरुर करे। निचे दी गई लिनक्स पर क्लीक कर हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स से जरुर जुड़े। धन्यवाद।

Leave a Comment