कम्प्युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस सम्पूर्ण जानकारी
अगर आपको बन्द पड़ी वस्तुओ या खराब उपकरणों को ठीक करना पसन्द है, तो इस लेख में आप एक ऐसे कोर्स के बारे में जानेंगे जिसमे आप बन्द पड़े या तकनीकी रूप से किसी समस्या को झेल रहे कम्प्यूटर के हार्डवेयर और नेटवर्क को ठीक करना सीखते है। यह कोर्स आईटीआई के अंतर्गत आता है जिसे कम्प्युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस (Computer Hardware and Network Maintenance) कोर्स के नाम से जाना जाता हैं।
आखिर कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेन्टेनेन्स (Computer Hardware and Network Maintenance) कोर्स महत्वपूर्ण क्यो है? यह ट्रेड किसके लिए उपयोगी है? साथ ही इस ट्रेड में प्रवेश की प्रक्रिया, योग्यता, कोर्स की अवधि, फीस, कोर्स का सिलेबस तथा भविष्य के लिए क्या यह ट्रेड एक सही करियर ऑप्शन है? इन सभी प्रश्नों का जवाब हम इस लेख में बेहद विस्तार से जानेंगे।
ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course क्या है?
यह आई टी आई के अंतर्गत एक ट्रेड कोर्स है जिसमे विद्यार्थियों को कम्प्युटर हार्डवेयर जैसे कि CPU, मदरबोर्ड, माउस, कीबोर्ड, डिस्प्ले आदि तथा नेटवर्क जैसे कि राउटर, स्विच, ईथरनेट केबल आदि के काम करने के तरीकों व उनमें आने वाली समस्याओं या तकनीकी खराबी को दूर कर उन्हें ठीक करना या रिपेयर करना सिखाया जाता है।
ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course किसके किए उपयोगी है?
आईटीआई के अंतर्गत इस कोर्स को खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए डिजाईन किया गया है जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक करना तथा तकनीकी समस्याओं के समाधान निकालने में इंटरेस्ट है। अगर आपको भी ये सब काम करने में रूचि है तो यह कोर्स आपके लिए उपयुक्त है।
Admission Procedure in ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (एडमिशन प्रक्रिया)
एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) :
इस कोर्स में प्रवेश कक्षा 10वी के अंको के आधार पर दिया जाता है। आईटीआई में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसके बाद विद्यार्थियों को चयन किया जाता है तथा उन्हें एडमिशन मिल जाता है। अतः 10वी कक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना आपके लिए फायदेमंद होगा।
Eligibility for ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (पात्रता)
पात्रता (Eligibility) :
आईटीआई अंतर्गत Computer Hardware and Network Maintenance कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कक्षा 10वी में उत्तीर्ण होना जरुरी है। ध्यान दे कि अगर कक्षा 10वी में आप गणित या विज्ञान विषय में अच्छे नंबर लाते है तो सरकारी आईटीआई संस्थानों में आपको एडमिशन के लिए प्राथमिकता मिल जाती है।
Duration of ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (कोर्स अवधि)
यह कोर्स 1 वर्ष का है जिसमे 2 सेमेस्टर होते है। यह NVCT के द्वारा संचालित ट्रेड है जिसमे पहले 6 माह में आपको कंप्यूटर कि बुनियादी बाते सिखाई जाती है तथा अगले 6 माह में आपको एडवांस लेवल कि बाते सिखाई जाती है। दोनों ही सेमेस्टर में आपको पूरा कोर्स प्रेक्टिकल अनुभव के साथ पूरा करवाया जाता है। अतः ITI Computer Hardware and Network Maintenance कोर्स कि अवधि 1 वर्ष है।
Fees for ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (फीस)
Computer Hardware and Network Maintenance Course कि Fees अलग अलग प्रकार के संस्थानों के आधार पर कम या ज्यादा होती है। परन्तु सरकारी और प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के आधार पर इस कोर्स में लगने वाली अनुमानित फीस निम्नानुसार है।
क्र. | संस्थान का प्रकार | अनुमानित फीस |
---|---|---|
1 | सरकारी आईटीआई | 3500 रूपये से 8000 रूपये सालाना |
2 | प्राइवेट आईटीआई | 10000 रूपये से 40000 रूपये सालाना |
Syllabus for ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (पाठ्यक्रम)
Computer Hardware and Network Maintenance Course के Syllabus अर्थात पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्न विषयों को सिखाया जाता है।
क्र. | विषय सूचि | विषय की जानकारी |
---|---|---|
1 | कम्प्यूटर हार्डवेयर | मदरबोर्ड, प्रोसेसर, RAM, हार्ड ड्राइव आदि का परिचय और उनकि रिपेयरिंग करना। |
2 | नेटवर्किंग | LAN, WAN, TCP/IP, राउटर, स्विच सेटअप, और नेटवर्क प्रोटोकॉल का ज्ञान। |
3 | इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स | बेसिक सर्किट, मल्टीमीटर का उपयोग, और डायग्नोस्टिक उपकरण का ज्ञान। |
4 | ऑपरेटिंग सिस्टम | विंडोज और लिनक्स OS इंस्टॉलेशन करना, उनका मैनेजमेंट और ट्रबलशूटिंग करना। |
5 | डाटा रिकवरी और बैकअप | डाटा प्रोटेक्शन, बैकअप बनाने कि तकनीक और रिकवरी करने का ज्ञान। |
6 | साइबर सुरक्षा | बेसिक सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का ज्ञान और डेटा प्रोटेक्शन के तरीके। |
7 | व्यावसायिक कौशल | कम्युनिकेशन स्किल्स, उठना बेठना, बॉडी लेंग्वेज तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का ज्ञान। |
8 | इंटरशिप/प्रैक्टिकल | हार्डवेयर और नेटवर्क सेटअप करने का प्रेक्टिकल अनुभव देना। |
Jobs and Salary after ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course
हाँ, इस कोर्स को करने के बाद आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसमें आपको रूचि होना जरुरी है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अलग अलग आईटी कम्पनियों में होने वाली जॉब पोस्ट पर हार्डवेयर इंजीनियर, नेटवर्क टेक्नीशियन, आईटी सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर सकते हैं जिनमे कम्पनिया अच्छा सैलरी ऑफर कर रही है।
- सरकारी नोकरियो में भी आप टेक्निकल असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्त होकर अपना अच्छा भविष्य बना सकते है।
- Amazon, Flipkart और इनके जैसी अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों में टेक्निकल सपोर्ट असिस्टेंट के तौर पर एक अच्छी सेलरी वाली जॉब कर सकते है।
Education Opportunities after ITI Computer Hardware and Network Maintenance Course (कोर्स के बाद आगे कि पढ़ाई के अवसर)
Computer Hardware and Networking Maintenance कोर्स पूरा होने के बाद आप इन डिग्री कोर्सेस व डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश लेकर अच्छा करियर बना सकते है।
- BCA (बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लीकेशन)
- B.Sc (CS)
- B.Sc (IT)
- B.Tech (CS)
- B.E (CS)
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन नेटवर्किंग
इस कोर्स में एडमिशन के पूर्व आप अपनी रूचि को जरुर जान ले कि क्या आपका इंटरेस्ट इस क्षेत्र में है अन्यथा आईटीआई में अन्य ट्रेड्स कि जानकारी भी हमारी वेबसाईट पर उपलब्ध है, ताकि आप सही निर्णय लेकर अपने सपनों को पूरा कर सके।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q.1 क्या यह कोर्स लड़कियों के लिए भी उपयुक्त है?
Ans: हां, इस कोर्यस को लडकिय भी कर सकती है क्योकि यह कोर्स लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए उपयुक्त है।
Q.2 कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
Ans: न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है।
Q3. कोर्स के दौरान कक्षा में किस भाषा में पढ़ाई होती हैं?
Ans: वेसे तो कम्प्यूटर भी एक अंग्रेजी शब्द ही है फिर भी हम हिन्दी में आसानी से इसका उपयोग करते है। ठीक इसी तरह से कई शब्दों का उपयोग होता है परन्तु सामान्य तौर पर अधिकांश आईटीआई संस्थानों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई होती है।
Q4. कोर्स के बाद नोकरी लगने पर शुरुआत से ही वेतन कितना मिल सकता है?
Ans: 10,000 रूपये से लेकर 25,000 रूपये प्रति माह शुरूआती मिल सकता है। परन्तु अनुभव और कंपनी के आधार पर वेतन कम या ज्यादा हो सकता है।
Q5. कोर्स के पूर्ण होने के बाद क्या हमे कोई प्रमाण पत्र मिलेगा?
Ans: हाँ, आईटीआई द्वारा मान्यता प्राप्त “ट्रेड सर्टिफिकेट” दिया जाता है जो पुरे भारत में सभी सरकारी विभागों व प्राइवेट कंपनियों में मान्य है।
आपके जिले में उपलब्ध ट्रेड्स कि जानकारी के लिए आप NCVTMIS कि आधिकारिक वेबसाईट पर जरुर जाए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने परिचितों व मित्रो के साथ शेयर जरुर करे।
If you’re searching for the best ITI college in Jaipur, look no further than Bhushan ITI. It offers top-notch technical education with experienced faculty and excellent placement opportunities. Highly recommended!
https://bhushaniti.com/
https://maps.app.goo.gl/GEFhhMa3FRQWbqF86