बिहार में Home Guard के 15000 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Bihar Home Guard Recruitment 2025, Notification Out

Home Guard Vacancy
Home Guard Vacancy

हाल ही में जारी हुए एक नोटिफिकेशन में बिहार पुलिस में Home Guard (गृह रक्षक) के 15000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन शुरू हो गए है। इसके लिए आपको सिर्फ 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस भर्ती हेतु किसी भी तरह कि लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि शारीरिक योग्यता एवं फिजिकल टेस्ट के माध्यम से ही आपका चयन हो जायेगा। इसके लिए 27 मार्च 2025 से आवेदन शुरू हो गए है तथा आवेदन के लिए अंतिम दिनांक 16 अप्रेल 2025 है।

यह भर्ती बिहार के 37 जिलो के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा निकाली गयी है। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

श्रेणी अनुसार Home Guard पदों कि संख्या

Bihar Home Guard Recruitment 2025 Notification के अनुसार अलग अलग श्रेणी के अभ्यर्थीयों के लिए अलग अलग कुल पदों कि संख्या को निचे दी गई टेबल में दर्शाया गया है।

केटेगरीपदों कि संख्या
General6006
EWS1495
SC2399
ST159
EBC2694
BC1800
BC-Female447
कुल पदों कि संख्या15000

बिहार Home Guard हेतु अर्हताए

ध्यान दे कि होम गार्ड का नामांकन जिलावार अलग अलग जिलो में अलग अलग होगा। इसके लिए निम्नलिखित अर्हताए पूर्ण करना जरुरी है।

  • अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों कि न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को 12वी पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से कठिन मैदानी कार्यो के लिए सक्षम होना चाहिए।

बिहार Home Guard पदों हेतु चयन प्रक्रिया

होम गार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों कि चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके अंतर्गत सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), उसके बाद शारीरिक माप परिक्षण (PMT) तथा अंत में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक माप परिक्षण (PMT)
  • दस्तावेज सत्यापन

शारीरिक मापदंड

शारीरिक मापदंड हेतु निम्नलिखित टेबल्स को ध्यान से देखे।

अभ्यर्थीलम्बाईसीनादोड़
पुरुष ( साधारण )5 फिट 4 इंच (162.56 से.मी.)31 इंच ( 79 से.मी. बिना फुलाए )6 मिनट में 1600 मीटर
पुरुष ( कोसी क्षेत्र के लिए )5 फिट 2 इंच (157.5 से.मी.)30 इंच ( 76 से.मी.)6 मिनट में 1600 मीटर
महिला5 फिट 1 इंच (153 से.मी.)5 मिनट में 800 मीटर

इसके अलावा ऊँची कूद, लम्बी कूद तथा गोला फेक कि प्रतियोगिता आयोजित कि जायेगी। थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड सम्बन्धित सभी टेस्ट में महिला के सामान ही माना जाएगा।

बिहार होम गार्ड हेतु आवेदन शुल्क

अलग अलग श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग अलग है जो कि निचे दी गयी टेबल में दर्शाया गया है।

वर्ग/ केटेगरी/कोटीआवेदन शुल्क
सामान्य, EWS, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर200/- रूपये
अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, महिलाएँ100/- रूपये

बिहार होम गार्ड पद हेतु आयु सीमा

इस पद पर नामांकन हेतु उम्मीदवार कि न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। हालांकि सरकारी नियमो के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जायेगी।

Minimum Age : 19 Years
Maximum Age : 40 Years

ISRO Recruitment 2025 Notification Out, Salary 19500/-

होम गार्ड कि सैलरी का विवरण

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभी होम गार्ड को दिए जाने वाले वेतन अर्थात सैलरी के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। लेकिन अनुमानित रूप से सरकारी नियमानुसार लेवल 3 का वेतन दिया जा सकता है। इसके अनुसार होमगार्ड को न्यूनतम 5200/- से लेकर 20500/- रूपये तक दिए जा सकते है लेकिन अभी तक सैलरी के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आवेदक द्वारा इस भर्ती में ऑनलाइन ही आवेदन किया जाएगा। इसमें डाक द्वारा प्रेषित या किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

होम गार्ड हेतु आवेदन कि अंतिम तिथि

होम गार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने कि अंतिम दिनांक 16 अप्रेल 2025 कि मध्य रात्रि तक है। किसी भी तरह से दिनांक आगे नहीं बधाई जायेगी।

होम गार्ड भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करे

होम गार्ड भर्ती हेतु नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment