Bank Me Job Kaise Paye? 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए?

बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें?

क्या आप जानते है कि बैंक में नोकरी करने वाले अधिकारियो या कर्मचारियो कि सेलरी कितनी होती है? शायद नही। क्योकि हमारे लिए फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि Bank Me Job Kaise Paye? आपको जानकारी हैरानी होगी कि बैंक अपने कर्मचारियों को वेतन के साथ साथ अन्य बहुत सारे फायदे और सुविधाए भी देती है जिसका सारा खर्च बैंक उठाती है। यह एक शानदार नोकरी है जिसको पाने का सपना हम देखते है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए तथा बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें ताकि आप भी इसके लिए अच्छे से तैयारी कर सके।

Bank me Job Kaise Paye
Bank me Job Kaise Paye

Bank Me Job Kaise Paye? इसके लिए क्या करे ?

बैंक ही हमारी आर्थिक जरूरतों जैसे घरेलु या व्यवसाय सम्बन्धित आर्थिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि बैंक में काम करने वाले लोंग बैंक में नोकरी कैसे पाते है? यदि आप भी बैंक में किसी बड़े पद पर नोकरी लेना चाहते है या जानना चाहते है कि Bank Me Job Kaise Paye तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। इस लेख में बेंकिंग सेक्टर में करियर बनाने सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। आइये सबकुछ शुरुआत से जानते है।

बैंक किसे कहते है?

बैंक एक एसी जगह है, जहा लोंग अपने पैसे जमा करने या निकालने का काम करते है। बैंक में हम अपना खाता खुलवाकर जब पैसे जमा करते है तो बैंक उन पैसो को अन्य ग्राहकों को लोन देने में या अन्य कार्यो में उपयोग करती है, ताकि उन पैसों से जरूरतमंद लोग अपना घर बना सके या कोई वाहन खरीद सके या कोई बिजनेस कर सके या पढ़ाई पूरी कर सके। इसके अलावा बैंक कई प्रकार के बीमा कार्यो में भी लोगो को पैसो कि सुविधाए प्रदान करती है। इस तरह बैंक एक व्यक्ति के जीवन बहुत ही जरुरी रोल अदा करती है।

बैंक कर्मचारियों के कौन कौन से पद होते हैं?

आम तौर किसी भी सरकारी व प्राइवेट बैंक में बैंक PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर), क्लर्क कम असिस्टेंट मेनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर मैनेजर जैसे बड़े पद तो होते ही होते है। लेकिन इसके साथ साथ स्पेशलिस्ट ऑफिसर, फिल्ड ऑफिसर, अकाउंटेंट तथा ग्राहकों के पैसो एवं जानकारी के साथ साथ बैंक कि सुरक्षा के लिए तकनीकी रूप से डेटा एनालिस्ट, सायबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट जैसे पद भी शामिल होते है। इनके अतिरिक्त, कस्टमर सर्विस एजेंट, लोन ऑफिसर तथा सिक्यूरिटी गार्ड के पद भी बैंक में होते है। बैंक में सबसे बड़ा पद CEO या MD का होता है।

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी?

यदि आप बैंक में नोकरी करना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Bank Me Job Kaise Paye? तो चलिए अब हम आपके इस सवाल का जवाब जान लेते है।

बैंक में जॉब के लिए योग्यता क्या है?

बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी संकाय (स्ट्रीम) से कक्षा 12वी पास होना चाहिए ताकि छोटे पदों पर आप नोकरी पा सके और अगर आप बड़े पद पर जाना चाहते है जेसे मैनेजर, सीनियर मैनेजर या स्पेशलिस्ट ऑफिसर, तो उसके लिए आप को किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से किसी भी विषय में कम से कम बैचलर डिग्री यानी स्नातक कि डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी विषय में बैचलर के साथ मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद भी बैंकिंग में करियर बना सकते है।

12वीं के बाद बैंक में नौकरी कैसे पाएं?

12th ke baad Bank Me Job Kaise Paye?

कक्षा 12वी के बाद आप निम्न पदों पर बैंक में नोकरी पा सकते है।

  • विभिन्न बैंको में अपने ग्राहकों को सुविधाए प्रदान करने के लिए बैंक द्वारा कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती कि जाती है। समय समय पर इनके लिए वेकेन्सी जारी होती है अतः आप इनमे आवेदन कर इनकी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।
  • यदि हम Bank Me Job Kaise Paye जैसे सवालों में ही उलझते रहेंगे तो ठीक से तैयारी नहीं कर पायेंगे। अलग अलग बैंक अपनी स्वयं कि ऑफिशियल वेबसाईट पर भी नोकरियो से सम्बन्धित जानकारी व नोटिफिकेशन जारी करती है। आप अपनी योग्यता के अनुसार उनमे भी अप्लाई कर सकते है।
  • अपने आसपास कि नजदीकी बेंको में जाकर सीधे तौर पर अपना रिज्यूम जमा करके मैनेजर से रिक्वेस्ट कर सकते है कि आपके लायक कोई पद यदि जारी होता है तो कृपया एक बार मुझे मौका जरुर देवे।
  • बड़े पदों पर नोकरी लेने के लिए आपको कक्षा 12वी पास होने के बाद स्नातक कि डिग्री हासिल करना अनिवार्य है।
  • यदि आप स्नातक कि डिग्री नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी बैंक में जॉब करने का सपना देखते है तो आप डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस या सर्टिफाइड बैंक मैनेजर प्रोग्राम या फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन्स जैसे डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके नोकरी के अवसर प्राप्त कर सकते है। ये कोर्स मात्र 1 या 2 वर्ष में ही पुरे हो जाते है।

12वी के बाद बैंकिंग के ये कोर्स करे

  1. डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस : यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। यह कोर्स खास तौर पर उन छात्रो के लिए है जो सोचते है कि 12वी के बाद Bank Me Job Kaise Paye तथा वे बैंक में काम करना चाहते है। इस कोर्स में सिखाया जाता है की आखिर कैसे कोई बैंक काम करता है और साथ ही पैसों का हिसाब केसे किया जाता है।
  2. सर्टिफाइड बैंक मैनेजर प्रोग्राम : Bank Me Job Kaise Paye सिर्फ यह सवाल मायने नहीं रखता बल्कि यह भी मायने रखता है कि हम किस पद पर कार्य करना चाहते है। इसलिए जो भी विद्यार्थी बैंक में मैनेजर के पद पर काम करना चाहते है तो यह कोर्स उन्ही के लिए है। इसमें बैंक को विकसित के लिए नए नए तरीके सिखाये जाते है।
  3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन्स : इसी प्रकार Bank Me Job Kaise Paye यह जानने के लिए यह समझना जरुरी है कि बैंक में जॉब पाने के लिए अच्छा कोर्स कौन सा है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन्स एक ऐसा कोर्स है जिसमे बैंकों के नियम और काम करने के तरीको के साथ साथ पुरे बैंकिंग सिस्टम की बहुत ही गहराई से जानकारी दी जाती है।

इन कोर्सेस के जरिए आप बैंको में होने वाले कामो को बहुत अच्छे तरीके से सिख सकते है तथा इंटर्नशिप या प्रैक्टिकल प्रोजेक्टस के साथ अनुभव हासिल कर परमानेंट सरकारी नोकरी पा सकते है।

यह भी पढ़े : सरकारी डॉक्टर कैसे बने? सम्पूर्ण जानकारी

स्नातक के बाद बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी?

यदि आपने किसी भी विषय से बैचलर डिग्री अर्थात स्नातक कि डिग्री पूरी कर ली है तो अब आपको Bank Me Job Kaise Paye सवाल का जवाब समझने में देर नहीं लगेगी।

किसी भी सरकारी बैंक में नोकरी लेने के लिए आपको IBPS और SBI द्वारा ली जाने वाली IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI PO, SBI क्लर्क जैसी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होना होगा। इसके लिए प्रतिवर्ष IBPS द्वारा एक केलेंडर जारी होता है जिसमे कब कौन सी परीक्षा होगी उनकी तारीख, इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन करने कि तारीख तथा अंतिम तिथि का जिक्र होता है। इसके बाद तय समय के अनुसार IBPS और SBI अपनी नोकरियो पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी करते है तथा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

अब यहा एक बात समझने वाली यह भी है कि अगर आप ग्रामीण बैंक जैसे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक इस तरह कि बैंक में PO या क्लर्क बनना चाहते है तो इसके लिए भी IBPS अलग से नोटिफिकेशन जारी करता है जिसे हम IBPS RRB PO तथा IBPS RRB क्लर्क के नाम से जानते है। बैंकिंग सेक्टर में इन सभी परीक्षाओं कि तैयारी के लिए एक ही तरह का सिलेबस पढ़ना होता है यानी अगर आपने केवल SBI PO कि तैयारी कि है तो आप अन्य सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए भी स्वतः तैयार हो जाते है।

उम्मीद है कि आपको अब Bank Me Job Kaise Paye या कक्षा 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

Government Bank me Job Kaise Paye : IBPS कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए!

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के फायदे

  1. सुरक्षित नौकरी: नौकरी चाहे सरकारी बैंक में हो या प्राइवेट बैंक में, दोनों में ही स्थिरता और भरोसा होता है।
  2. अच्छी सैलरी और सुविधाए: बैंक में सैलरी के साथ PF, बोनस या मेडिकल इंश्योरेंस, और लोन जैसी कई सारी सुविधाए भी दी जाती है।
  3. करियर ग्रोथ: समय के साथ बैंक में बड़े व उचे पदों पर प्रमोशन होने के मोके भी मिलते है।
  4. फिक्स टाइमिंग: सरकारी बैंकों में काम करने का एक फिक्स टाइम होता है, जिससे हमारी लाइफ में नोकरी व फेमिली के बिच बैलेंस बना रहता है।
  5. सम्मानजनक पेशा: बैंक के कर्मचारियों को हर जगह बड़ी इज्जत से देखा जाता है जाती है, अन्य सरकारी नोकरीयो कि तुलना में बैंक में नोकरी अपने आप में सम्मानजंक होती है।

बैंक में नोकरी पाना बहुत मुश्किल नहीं है, यदि हम कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करे तो हम इस नोकरी के मालिक बनकर दुसरो से काफी बेहतर जिवन जी सकते है। आशा है कि आपको आपके सवाल (Bank Me Job Kaise Paye) का जवाब मिल गया है। इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment