Assistant Education Development Officer, Last Date 26 Sept.

बिहार में लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग बिहार हेतु Assistant Education Development Officer (सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती हेतु आवेदन 27 अगस्त 2025 से शुरू होंगे तथा आवेदन कि अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2025 है। इस भर्ती हेतु शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा तथा आवेदन सम्बन्धीत अधिक जानकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़े।

Assistant Education Development Officer
Assistant Education Development Officer

शिक्षा विभाग बिहार के अंतर्गत Assistant Education Development Officer (सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी) के पद की भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी कि जाएगी। इनके द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 935 रिक्त पदों पर भर्ती कि जाएगी तथा ये सभी पुर्णतः सरकारी एवं स्थाई पद है।

Age Limit for Assistant Education Development Officer Vacancy

लोक सेवा आयोग बिहार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती हेतु आवेदकों कि उम्र सीमा निम्नानुसार है।

न्यूनतम उम्र सीमा : Assistant Education Development Officer के पद पर भर्ती हेतु आवेदक कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।

अधिकतम उम्र सीमा : Assistant Education Development Officer के पद पर भर्ती हेतु आवेदक कि अधिकतम आयु जनरल (पुरुष अभ्यर्थी) के लिए 37 वर्ष / जनरल (महिला अभ्यर्थी), पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थियों) के लिए 40 वर्ष / अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थियों) के लिए 42 वर्ष होना चाहिए

Salary for Assistant Education Development Officer Post

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान भी सम्मानजनक दिया जाएगा। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार Assistant Education Development Officer (सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी) के पद हेतु दिया जाने वाला वेतन 29200 रुपये / प्रतिमाह रहने वाला है।

वेतनमान : 29200 रुपये / प्रतिमाह

Important Dates for Assistant Education Development Officer Vacancy

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Assistant Education Development Officer) के पद हेतु आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथिया निम्नानुसार है।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने कि तिथि : 27/08/2025
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
: 26/09 /2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार प्रारम्भ होने कि तिथि
: Not Available
ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार करने हेतु अंतिम तिथि
: Not Available

Application Fee for Assistant Education Development Officer Post

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के आवेदको के लिए एक समान है। इसके लिए आवेदको को मात्र 100/- का शुल्क देना होगा।

क्र.केटेगरीआवेदन शुल्क
1ST/SC/OBC/Disability100/-
2General/EWS100/-

Selection Procedure for Assistant Education Development Officer Vacancy

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Assistant Education Development Officer) के पद पर उम्मीदवार का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ आधारित)
  • दस्तावेज सत्यापन

Eligibility Criteria for Assistant Education Development Officer Post

शैक्षणिक अर्हता : सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पद हेतु आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डीग्री होना अनिवार्य है। सभी आवेदक ऑनलाइन आवेदन से पूर्व शिक्षा विभाग बिहार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Required Experience for Assistant Education Development Officer Vacancy

बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा उक्त पद हेतु किसी भी शासकीय / अशासकीय अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

Required Documents to Apply Online Form

  • स्नातक (बेचलर डीग्री) या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र,
  • कक्षा 10वी कि अंकसूची,
  • कक्षा 12 वी कि अंकसूची,
  • पहचान हेतु आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र,
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र,
  • आरक्षण हेतु जाती प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांग होने कि स्थिति में दिव्यान्गता का प्रमाण पत्र,
  • नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज 4 फोटो होना अनिवार्य है।

IBPS RRB XIV Recruitment Notification Out, Complete Information Click Here

1जॉब का प्रकारसरकारी
2विभाग/कंपनी बिहार लोक सेवा आयोग (शिक्षा विभाग) 
3पद का नाम Assistant Education Development Officer (सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी)
4पद कि श्रेणी Not  Available  
5पदों कि संख्या 935
6वेतनमान 29200/- रूपये/प्रति माह (स्तर 5)
7शेक्षणिक अर्हता  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डीग्री होना चाहिए  
8न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष (सभी अभ्यर्थियों के लिए)
9अधिकतम उम्र सीमा जनरल (पुरुष अभ्यर्थी) के लिए 37 वर्ष / जनरल (महिला अभ्यर्थी), पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थियों) के लिए 40 वर्ष / अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थियों) के लिए 42 वर्ष 
10आवश्यक अनुभव अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं  
11आवश्यकता दस्तावेज कक्षा 10 वी की अंकसूची, स्नातक (बेचलर डीग्री) या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, दिव्यांग होने पर दिव्यंगता प्रमाण, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, नवीन पासवर्ड साइज 4 फोटो 
12आवेदन शुल्क 100 /-रूपये शुल्क देय (सभी श्रेणी आवेदको के लिए) 
13आवेदन कि प्रारम्भ तिथि 27 अगस्त 2025
14आवेदन कि अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2025
15आवेदन में त्रुटी सुधार कि प्रारम्भ तिथिNot  Available
16आवेदन में त्रुटी सुधार कि अंतिम तिथिNot  Available
17उम्मीदवार का चयन 1. लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ आधारित) | 2. दस्तावेज सत्यापन 
18परीक्षा कि तिथि जारी नही
19परीक्षा का पाठ्यक्रमसामान्य भाषा (हिंदी अथवा अंग्रेजी)/सामान्य अध्ययन (बिहार से सम्बंधित)/सामान्य योग्यता (गणित)
20परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथिNot  Available
21परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंकNot  Available
22आवेदन करने के लिए लिंकआवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
23नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकयहाँ से डाउनलोड करे
24ऑफिशियल वेबसाइट लिंकयहाँ क्लिक करे

Leave a Comment