MP Police Bharti 2025 : 500 पदों पर सीधी भर्ती, Apply Now

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल कि और से MP Police Bharti 2025 हेतु एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सूबेदार (स्टेनोग्राफर) तथा ASI (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) के क्रमशः 100 तथा 400 पदों को मिलाकर कुल 500 पदों पर भर्ती कि जानी है। इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके है तथा इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज, आवेदन शुल्क, शेक्षणिक अर्हता, उम्र सीमा, वेतनमान आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है।

MP Police Bharti 2025
MP Police Bharti 2025

MP Police Bharti 2025 : आवेदन सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी

हाल ही में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के अंतर्गत दो प्रकार के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें एक पद सूबेदार (स्टेनोग्राफर) का है तथा दुसरा पद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अर्थात (ASI) का है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 500 पदों पर भर्ती कि जायेगी जिसमे सूबेदार के कुल 100 पद तथा ASI के 400 पद शामिल है। यह भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से कि जायेगी जिसमे शेक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता होना आवश्यक है।

Madhyapradesh Police Bharti 2025 : पदो का नाम एवं संख्या

  • सूबेदार (अनुसूचवीय – शीघ्रलेखक अर्थात स्टेनोग्राफर) : 100 पद
  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अनुसूचवीय) : 400 पद

कुल संख्या : 500 पद

MP Police Bharti 2025 : Educational Qualifications

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2025 के अनुसार आवश्यक शेक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है –

  • उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वी/हायर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • संबंधित पदों के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (अर्थात CPCT परीक्षा) अथवा शॉर्टहैंड प्रमाण पत्र, आईटीआई (COPA), या डिप्लोमा/डिग्री (BCA/MCA/CS/IT) का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

MP Police Bharti 2025 : Age Limits

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2025 के अंतर्गत इच्छुक आवेदकों कि उम्र कि गणना 17 अक्टूबर 2025 के आधार पर कि जायेगी। निचे दी गई तालिका को ध्यान से पढ़े।

क्र.श्रेणी/वर्गअधिकतम उम्र सीमा
1सामान्य/EWS/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र33 वर्ष
2ST/SC/OBC के उम्मीदवारों/ सरकारी कर्मचारीयों/नगर सैनिको तथा सभी श्रेणियों कि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र38 वर्ष
3विशेष श्रेणी के उम्मीदवारो जैसे खिलाडियों के लिए अधिकतम उम्र43 वर्ष

नोट : जारी नोटिफिकेशन में न्यूनतम उम्र सीमा के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

Application Fee for MP Police Bharti 2025

क्र.केटेगरी/श्रेणीसीधी भर्ती के पदों हेतु आवेदन शुल्कविभागीय परीक्षा शुल्क
1ST/SC/OBC EWS/दिव्यांग (म.प्र. के निवासी)250 रूपये100 रूपये
2General/अन्य राज्यों के निवासी उम्मीदवार500 रूपये200 रूपये

ध्यान दे कि उपर दिए गये आवेदन शुल्क तथा विभागीय परीक्षा शुल्क के अलावा MP Online पृथक से देना होगा।

Selection Process of MP Police Bharti 2025

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत सूबेदार एवं असिस्टेट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों कि चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित 2 चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहले चरण में लिखित परीक्षा (ऑनलाइन MCQs टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा जिसमे 1 अंको के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन 100 प्रश्नों में 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान से, 30 प्रश्न तर्कशक्ति से तथा 30 प्रश्न विज्ञान एवं अंक गणित से पूछे जायेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऑनलाइन परीक्षा में किसी भी तरह कि नेगेटिव मार्किंग नहीं कि जाएगी जिससे कटऑफ काफी ज्यादा जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

दुसरे चरण में कम्प्यूटर हिन्दी टाइपिंग तथा शॉर्टहैंड क्रिया कि स्पीड को चेक किया जाएगा। यदि आपकी हिन्दी टाइपिंग कि स्पीड तथा शॉर्टहैंड कि स्पीड अच्छी है तो आप इस टेस्ट में आसानी से पास हो सकते है। इस चरण में यदि आप टायपिंग व शॉर्टहैंड प्रक्रिया में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको सिर्फ दस्तावेज सत्यापन करवाना बाकी रह जाएगा। दस्तावेज सत्यापन से पूर्व अपने सभी दस्तावेजो को सही करवा लेवे ताकि सत्यापन में कोई समस्या न आये। इसके बाद महीने के हजारो रूपये देने वाली नोकरी के आप मालिक बन जायेंगे।

MP Police Bharti : ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • हाल ही में खिची हुई कलर पासपोर्ट साईज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड या कोई अन्य पहचान-पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि जरुरत हो तो)
  • मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वी कि मार्कशीट
  • कक्षा 12वी कि मार्कशीट
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कोई डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट
  • CPCT (कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा) प्रमाण पत्र

कब होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा?

ताजा जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश पुलिस विभाग (MP Police Bharti 2025) में सूबेदार एवं ASI कि रिक्तियों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 10 दिसम्बर 2025 से किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पृथक से एडमिट कार्ड हेतु सुचना जारी कि जायेगी। प्रत्येक आवेदनकर्ता को उनके आवेदन के अनुसार चुने गये परीक्षा केन्द्रों में से कोई एक केंद्र का आवंटन किया जायेगा जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जायेगी। उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे लगातार इस भर्ती से सम्बन्धित सूचनाओं को पाने के लिए हमारी वेबसाईट के संपर्क में बने रहे।

यह भी पढ़े : SSC CPO & CAPFs Sub-Inspector Exam Notification Out, Awesome Salary, Apply Now

How to Apply for MP Police Bharti 2025?

आवेदन से पहले जरुरी है MPESB प्रोफाईल पंजीयन

मध्यप्रदेश में MP Police Bharti का आवेदन MPESB (अर्थात मध्यप्रदेश कर्मचारी मण्डल, भोपाल) के द्वारा भरवाया जाता है इसलिए जब जब भी MPESB के द्वारा कोई वेकेन्सी जारी होती है चाहे फिर वो पुलिस भर्ती कि वेकेन्सी हो या अन्य कोई वेकेन्सी हो, सभी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले MPESB कि वेबसाईट पर जाकर प्रोफाईल पंजीयन करना अनिवार्य होता है। प्रोफाईल पंजीयन के बिना आप MPESB द्वारा जारी कि जाने वाली कोई भी नोकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मण्डल, भोपाल कि प्रोफाइल पंजीयन हेतु यहाँ क्लिक करे!

यदि आपने पहले से प्रोफाइल पंजीयन किया हुआ है या पहले किसी वेकेन्सी में आवेदन के समय आपने प्रोफाइल पंजीयन करवाया है तो आपको दोबारा प्रोफाइल पंजीयन कि आवश्यकता नहीं है। आप अपने प्रोफाईल पंजीयन क्रमांक तथा पासवर्ड का उपयोग कर उक्त वेकेन्सी के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप प्रोफाईल पंजीयन करने के बाद भी अपना प्रोफाईल पंजीकरण क्रमांक भूल गए है तो चिंता कि बात नहीं है, निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाईल पंजीयन क्रमांक एवं पासवर्ड अपने मोबाईल पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

प्रोफाईल पंजीयन क्रमांक मोबाईल पर SMS से प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे!

प्रोफाईल पंजीकरण के बाद ऐसे करे आवेदन –

  • मध्यप्रदेश MP Police Bharti के आवेदन के लिए “यहाँ से आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करे।
  • चेक बॉक्स को चेक करे और “आगे बढाये” बटन पर क्लिक करे।
  • अब अपना सामान्य पंजीकरण क्रमांक (प्रोफाईल पंजीयन क्रमांक), पासवर्ड डालकर निचे दिए गए सवाल का जवाब बॉक्स में दर्ज करे और “सत्यापित कर आगे बढाये” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका आवेदन खुल जाएगा जिसमे कुछ जानकारीयाँ आपकी प्रोफाईल से सीधे form में भर दी जायेगी। अब इस police bharti form में बाकी कि छूटी हुई जानकारियों को दर्ज करते जाए।
  • अब जरुरी दस्तावेजो जैसे लाईव फोटो, हस्ताक्षर, 10वी कि मार्कशिट तथा अन्य सभी दस्तावेजो को अपलोड करे।
  • अंत में form का प्रीव्यू देख ले तथा सबमिट कर देवे।
  • अब पेमेंट कर देवे जिसके लिए आप UPI या नेट बैंकिंग या अन्य विकल्प का चयन कर भुगतान कर सकते है।
  • पेमेंट भूगतान करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा तथा आपके मोबाईल नम्बर पर आवेदन क्रमांक एवं कुछ जानकारियाँ SMS के माध्याम से प्राप्त हो जायेगी।
  • इस प्रकार आप MP Police Bharti Form 2025 भरकर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।

कैसे करे लिखित परीक्षा कि तैयारी?

मध्यप्रदेश में पिछली MP Police Bharti के प्रश्न पत्रों को ध्यान में रखते हुए यह तय है कि इस बार भी लगभग 10 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसलिए इस परीक्षा कि तैयारी भी हमें अच्छे से करना जरुरी है तभी हम इस नोकरी के हकदार बन सकते है। कोई भी सरकारी नोकरी प्राप्त करना इतना कठिन नहीं है लेकिन शर्त है कि उस नोकरी के लिए उम्मीदवार को अनुशासित होकर अपनी पढ़ाई करना होगी। MP Police Bharti में आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा कि तैयारी के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  • सबसे पहले अपना दिमाग शांत करे और शांत मन से अपनी रोजाना कि समय सारणी बनाए।
  • समय सारणी में अपनी पढ़ाई के समय के साथ साथ, रोजमर्रा के कार्यो जैसे घर के कार्यो, पर्सनल कार्यो आदि का भी समय निश्चित करे।
  • परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समझे तथा विषयवार जो विषय कमजोर है उन्हें ज्यादा समय एवं जो विषय आपको पसंदीदा या आसान लगते है उन्हें कम समय देवे।
  • ध्यान दे कि MP Police Bharti 2025 कि लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान 40 अंक, तर्कशक्ति 30 अंक तथा विज्ञान एवं अंकगणित 30 अंक का पूछा जायेगा, इसलिए अच्छे अंक लाने के लिए किसी भी विषय में कोई भी टॉपिक में थोड़ी सी भी शंका लगे तो उसे पूरा फिर से शुरुआत से पढ़े ताकि आपकी शंका दूर हो जाए।
  • MP Police में नोकरी के लिए ना सिर्फ लिखित परीक्षा बल्कि टाइपिंग टेस्ट व शॉर्टहैंड कि भी प्रेक्टिस शुरुआत से ही करते रहना होगा इसलिए अपनी समय सारणी में टाइपिंग व शॉर्टहैंड कि प्रेक्टिस का भी समय तय करके रखे।

यदि आप अच्छी रणनीति और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करते है तथा आनुशासित होकर अपनी समय सारणी को रोज फोलो करते है तो निश्चित ही आप MP Police Bharti 2025 के इस बेहतरीन अवसर में सरकारी नोकरी पाकर अपने परिवार, रिश्तेदारों, समाज एवं गाव में सम्मान पा सकते है, और एक अच्छी जिन्दगी जी सकते है।

Leave a Comment