MP DElEd Admission 2025-26, डीएलएड में एडमिशन कि सम्पूर्ण जानकारी

DElEd Admission 2025-26 : राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा डीएलएड कोर्स में एडमिशन हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। D.El.Ed पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले काउंसलिंग के लिए फर्स्ट राउंड हेतु रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद काउंसलिंग के लिए चोईस फिलिंग कि जायेगी जिसमे कॉलेजो का चयन किया जाएगा।

DElEd Addmission 2025
DElEd Addmission 2025

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा DElEd Admission 2025 के लिए प्रथम चरण हेतु रजिस्ट्रेशन तथा चोईस फिलिंग 27 मई 2025 से शुरू होकर 05 जून 2025 तक चलने वाले है। अपने जीवन में शिक्षक बनने वाले ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वी उत्तीर्ण कर ली है, वे सभी इस कोर्स में एडमिशन लेकर शिक्षक बनकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है।

DElEd (डीएलएड) क्या है?

डीएलएड एक ऐसा 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसको पूर्ण करने के बाद आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय में नियमानुसार कक्षा 1 से 5 या 6 से 8 तक पढ़ाने हेतु योग्य हो जाते है। एक सरकारी प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है। डीएलएड को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के नाम से जाना जाता है।

DElEd क्यों करना चाहिए?

यदि आपको छोटे बच्चो को पढ़ाने में रूचि है और आप एक सरकारी प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते है तो आपको यह कोर्स करना अनिवार्य है क्योकि इस कोर्स को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अर्थात NCTE के द्वारा मान्यता दी गयी है।

DElEd में एडमिशन कैसे ले?

DElEd Admission 2025 के लिए आपको काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा 27 मई 2025 से प्रथम चरण के लिए DElEd Admission 2025 हेतु प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको काउंसलिंग के लिए कॉलेजो कि चोईस फिलिंग करना होगी अर्थात आप जिन जिन कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक है, उन्हें पहले, दुसरे, तीसरे, चौथे, पाचवे आदि नम्बरों के वरीयता क्रम में चुनना होगा।

इसके बाद काउंसलिंग का रिजल्ट आएगा जिसमें आपके वरीयता क्रम के अनुसार, कक्षा 12वी के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज मिलेगा जिसमे आप एडमिशन ले पायेंगे।

DElEd Admission 2025 हेतु न्यूनतम योग्यता क्या है?

DElEd कोर्स में एडमिशन हेतु अभ्यर्थी को न्युनतम कक्षा 12वी पास होना अनिवार्य है। विभिन्न वर्गों के अनुसार कक्षा 12वी में न्यूनतम प्रतिशत इस प्रकार दिए गए है।

  • सामान्य, EWS, OBC एवं अन्य – न्यूनतम 50% अंको से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए
  • ST एवं SC – न्यूनतम 45% अंको से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए।

DElEd Admission 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क

DElEd Admission 2025 के प्रथम चरण के लिए प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन का शुल्क 50/- रूपये है।

DElEd चॉइस फिलिंग शुल्क

DElEd के प्रथम चरण के लिए चॉइस फिलिंग का शुल्क 100/- रूपये है।

सं. क्र.एप्लीकेशन का नाम / विवरणआवेदन शुरूअंतिम दिनांकयहाँ क्लिक करे
1D.El.Ed फर्स्ट राउंड रजिस्ट्रेशन करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
2फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
3डुप्लीकेट रिसिप्ट प्रिन्ट करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
4रजिस्ट्रेशन का भुगतान करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
5पासवर्ड रिसेट करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
6भुगतान किए गये आवेदन को एडिट करे27 जून 202505 जून 2025Click Here
7DElEd Admission 2025 रजिस्ट्रेशन केंसल करे27 जून 202505 जून 2025Click Here

D.El.Ed और B.Ed में बेहतर क्या है?

B.Ed कोर्स कि सम्पूर्ण जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे!

दोनों ही कोर्स चाहे DElEd हो या BEd हो, इन दोनों को NCTE द्वारा मान्यता दी गयी है। इन कोर्सेस में सेद्धान्तिक के साथ प्रायोगिक कार्यो को भी बखूबी ढंग से सिखाया जाता है। इन दोनों कोर्सेस का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थी को शिक्षा के क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण देना है। अतः दोनों ही अपनी जगह पर बेहतर है। यदि आप कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते है तो आपको DElEd करना चाहिए। इसके लिए DElEd Admission 2025 का यह मौका हाथ से न जाने दे।

समय समय पर शिक्षको कि वेकेंसिया निकलती है जिसके लिए वर्ग 1, वर्ग 2 और वर्ग 3 कि शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा शिक्षक चयन परीक्षा होती है। परन्तु हर उम्मीदवार इन परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सकता। वर्तमान में बनी नियमावली के अनुसार यदि आप कक्षा 11वी और 12वी के शिक्षक बनना चाहते है तो उसके लिए आपके पास 2 योग्यता होना अनीवार्य है।

  • स्नात्कौत्तर ( पोस्ट ग्रेजुएशन – कोई भी मास्टर डिग्री )
  • बीएड

यदि आप हाईस्कूल के अर्थात कक्षा 9वी और 10वी के शिक्षक बनना चाहते है तो उसके लिए आपके पास 2 योग्यता होना अनिवार्य है।

  • स्नातक ( ग्रेजुएशन – कोई भी बैचलर डिग्री )
  • बीएड

यदि आप माध्यमिक शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाए देना चाहते है अर्थात कक्षा 6टी से कक्षा 8वी के शिक्षक बनना चाहते है तो आपके पास निम्न 2 योग्यता होना अनिवार्य है।

  • स्नातक ( ग्रेजुएशन – कोई भी बैचलर डिग्री )
  • बीएड/डीएलएड

यदि आप प्राथमिक शिक्षक के तौर पर अर्थात कक्षा 1ली से कक्षा 5वी तक के बच्चो को पढ़ने के लिए शिक्षक बनना चाहते है तो आपके पास ये निम्न योग्यता होना आवश्यक और अनिवार्य है।

  • कक्षा 12वी ( किसी भी संकाय से )
  • डीएलएड/डीएड

DElEd Admission 2025 हेतु आवश्यक दस्तावेज

Important Documents for D.El.Ed Admission 2025.

  • 10th Marksheet : कक्षा 10वी कि अंकसूची
  • 12th Marksheet (Online Marksheet/Original Marksheet) : कक्षा 12वी कि अंकसूची
  • Income Certificate : आय प्रमाण पत्र
  • Domicile Certificate : स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • Caste Certificate : जाती प्रमाण पत्र
  • Aadhar Card : आधार कार्ड
  • Passport Size Photograph : पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

डीएलएड : कोर्स कि अवधि

डीएलएड कोर्स कुल 2 वर्षो में पूर्ण होता है जसके अंतर्गत आपको शिक्षक बनने के लिए जरुरी सिद्धांतो को सिखाकर उचित प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते है अर्थात 1 वर्ष में आप दो सेमेस्दोटर कि परीक्षा दे पाते है तथा दुसरे वर्ष में अगले दो सेमेस्टर कि परीक्षा देते है जिससे आप 2 वर्ष में इस कोर्स को पूर्ण कर सकते है।

आज के समय में जहाँ अलग अलग विभाग में सरकारी नौकरिया निकलती रहती है जिसकी तैयारियों के लिए विद्यार्थी घर से दूर रहकर बहुत मेहनत करते है लेकिन फिर भी उन्हें एक नौकरी नहीं मिल पाती है तो वही पर शिक्षक कि नौकरी लेना आजकल के युवाओं कि एक अच्छी पसंद बनती जा रही है इसलिए इस वर्ष DElEd Admission 2025 के अंतर्गत आप D.El.Ed कोर्स में Admission लेकर अपना अच्छा करियर बना सकते है।

कक्षा 6टी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अंतिम दिनांक 29 जुलाई 2025

Leave a Comment